Mumbai , 7 अक्टूबर . मशहूर Actress, डांसर और मॉडल अंजलि राघव का नया म्यूजिक वीडियो ‘घाघरा’ Tuesday को रिलीज हो गया.
इस गाने का पोस्टर अंजलि ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए फैंस को रिलीज की जानकारी दी. यह गाना कला निकेतन म्यूजिक के बैनर तले लॉन्च किया गया है और यह सभी प्रमुख social media प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.
‘घाघरा’ गाने को गौरव पंचाल और मोनी राजपूत ने अपनी मधुर आवाज में गाया है और बोल मशहूर गीतकार ए.के. हरियाणवी ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत जी.आर. ने तैयार किया है. गाने में कोरियोग्राफी इमरान की है. गाने का वीडियो हरियाणवी संस्कृति और आधुनिकता का शानदार मिश्रण पेश करता है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
अंजलि राघव ने हरियाणवी मनोरंजन जगत में अपनी खास पहचान बनाई है. उन्होंने ‘चंद्रवाल देखूंगी’ और ‘गिरे ये आंसू’ जैसे सुपरहिट म्यूजिक वीडियो से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. उनकी खूबसूरती, अभिनय और नृत्य कौशल ने हरियाणवी सिनेमा की चर्चित हस्ती बना दिया.
Actress ने Haryana के मशहूर कलाकारों के साथ म्यूजिक वीडियो से लेकर फिल्मों में काम किया है. उनके हिट गानों की लिस्ट में ‘चुटकी बजाना छोड़ दें’, ‘सैंडल’, ‘मैडम नाचे नाचे रे’, और ‘एतवार की छुट्टी’ जैसे गाने शामिल हैं.
अंजलि ने न केवल हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में धमाल मचाया है, बल्कि Bollywood और टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी छाप छोड़ी है. वह Bollywood फिल्म ‘तेवर’ में एक छोटी-सी भूमिका में नजर आई थीं.
इसके अलावा, उन्होंने टीवी सीरियल ‘कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा’ में भी काम किया है. हाल ही में अंजलि का भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो ‘सइयां सेवा करे’ रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
वैश्विक बाजार: भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, एफआईआई नकदी में खरीदारी कर रहे हैं, वायदा बाजार में भी कुछ शॉर्ट कवरिंग
8 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
झारखंड विश्वविद्यालयों में गैर-शिक्षण पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
गुपचुप हो गई बड़ी डील... अमेरिका करेगा पाकिस्तान को एडवांस मिसाइलें सप्लाई
Keir Starmer On India Visit: 'कारोबार के अवसरों का लाभ उठाने की प्रतीक्षा…कहानी अभी खत्म नहीं हुई', मुंबई पहुंचने पर भारत की तारीफ कर बोले ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर