Mumbai , 31 अक्टूबर . भारतीय शेयर बाजार आखिरी कारोबारी दिन Friday को सपाट खुला . शुरुआती कारोबार में निफ्टी ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक और एफएमसीजी में खरीदारी तो फाइनेंशियल सर्विस, मेटल और मीडिया सेक्टर्स में बिकवाली दिख रही थी.
सुबह करीब 9 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 153.83 अंक या 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,558.29 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 33.95 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,911.80 स्तर पर बना हुआ था.
सत्र की शुरुआत में निफ्टी बैंक 85.35 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,945.75 स्तर पर बना हुआ था. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 103.50 अंक या 0.17 प्रतिशत की तेजी के बाद 60,199.75 पर कारोबार कर रहा था. दूसरी ओर, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 65.50 अंक या 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,535.20 स्तर पर था.
बाजार जानकारों का कहना है कि ट्रंप-शी समिट से यूएस-चीन ट्रेड वॉर में केवल साल भर की शांति मिली है, यह कोई बड़ी ट्रेड डील नहीं है. इसे लेकर कुछ हद तक मार्केट पार्टिसिपेंट्स में निराशा रही. हालांकि, व्यापार से जुड़ी चिंताओं के कम होने और आगे की प्रक्रिया के लिए संभावना से कुछ राहत जरूर मिली है.
भारतीय बाजारों में रैली बीते वर्ष 2024 में बने 26277 के रिकॉर्ड हाई के पास पहुंचने पर धीमी पड़ गई है. एफआईआई द्वारा दोबारा बिकवाली से शॉर्ट-टर्म में मार्केट पर दबाव पड़ने की संभावना है.
इस बीच सेंसेक्स पैक में मारुति सुजुकी, टाइटन, बीईएल, टीसीएस और आईटीसी टॉप गेनर्स की लिस्ट में थे. वहीं, एनटीपीसी, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, इटरनल और सनफार्मा टॉप लूजर्स थे.
एशियाई बाजारों में अधिकांश बाजार जैसे बैंकॉक, हांग कांग, जकार्ता और चीन लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. वहीं, केवल सोल हरे निशान में कारोबार कर रहा था.
अमेरिकी बाजारों की बात करें तो आखिरी कारोबारी दिन डाउ जोंस 0.23 प्रतिशत या 109.88 अंक की गिरावट के बाद 47,522.12 पर बंद हुआ. वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.99 प्रतिशत या 68.25 अंक की गिरावट के बाद 6,822.34 स्तर और नैस्डेक 1.57 प्रतिशत या 377.33 अंक की गिरावट के बाद 23,581.14 पर बंद हुआ.
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 30 अक्टूबर को शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 3,077.59 करोड़ रुपए के भारतीय शेयर बेचे. दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) इसी कारोबारी दिन शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने 2,469.34 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की.
–
एसकेटी/
You may also like
 - दुलारचंद यादव हत्याकांड: पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने कहा, अंदरूनी चोट के कारण हुई मौत
 - बिहार चुनाव : रोहतास की ऐतिहासिक भूमि दिनारा पर राजनीतिक उतार-चढ़ाव
 - टिस्का चोपड़ा बर्थडे: टिस्का चोपड़ा के वो किरदार, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर छोड़ी गहरी छाप
 - प्रसिद्ध साहित्यकार प्रो. रामदरश मिश्र का 101 वर्ष की आयु में निधन, सीएम योगी ने जताया दुख
 - इमरजेंसी से लेकर आज तक... कांग्रेस की दमनकारी सोच में कोई बदलाव नहीं, धर्मेंद्र प्रधान ने क्यों कही ये बात




