New Delhi, 23 अक्टूबर . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में India की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. कुलदीप यादव को सीरीज के पहले 2 मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है.
पार्थिव पटेल ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “हम निश्चित रूप से तीसरे वनडे में कुलदीप यादव को खेलते हुए देखेंगे. जहां तक संयोजन की बात है, India को अपने शीर्ष क्रम पर भरोसा करना होगा, चाहे वह प्रदर्शन करे या न करे. बल्लेबाजी में अतिरिक्त सहारे की कोई जरूरत नहीं है. कुलदीप यादव बीच के ओवरों में वो जरूरी विकेट दिला सकते हैं जिनकी India को कमी खल रही है. अगर आपके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते हैं, तो यह खेल का हिस्सा है. आप इसकी भरपाई के लिए लगातार बल्लेबाजों को नहीं जोड़ सकते. ध्यान जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ संयोजन पर होना चाहिए.”
उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “सहयोगी स्टाफ को कप्तान शुभमन गिल को सिडनी जाते समय टॉस का अभ्यास कराना चाहिए, क्योंकि टॉस ने अब तक बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. गेंद काफी स्विंग हुई, ठीक वैसे ही जैसे पर्थ में हुई थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. मेरा मानना है कि India ने यहां काबिले तारीफ क्रिकेट खेला है, खासकर उनके पास तैयारी का जो सीमित समय था, उसे देखते हुए.”
पर्थ वनडे में कुलदीप यादव को नहीं खिलाया गया था. ऑस्ट्रेलिया ने एडम जांपा को प्लेइंग इलेवन में रखा था. इसका फायदा उन्हें हुआ. जांपा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई और प्लेयर ऑफ द मैच रहे. अगर India ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में रखा होता, तो मैच का परिणाम विपरीत हो सकता था.
कुलदीप यादव ने 113 वनडे में 181 विकेट लिए हैं.
–
पीएके
You may also like

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मिला WWII का मोर्टार सेल, बम को डिफ्यूज करने में एक्सपर्ट्स के छूटे पसीने, धमाके से कांप गई धरती

जया बच्चन ने धर्मेन्द्र के लिए किया था प्यार का इजहार, कहा था- पहली बार देखा तो घबरा गई, ग्रीक गॉड जैसे लगे

प्रेमानंद महाराज के लिए दरगाह में मुस्लिमों की दुआ, देखें दिल छूने वाला नजारा!

हर दिन घी खाएं या मक्खन? स्टडीज़ ने खोले बड़े राज़.` ये पढ़कर खुद तय कर पाएंगे सेहतमंद ऑप्शन

Chhath Puja 2025 Vrat Ke Niyam : छठ के व्रत में महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम, जानें क्या करें और क्या न करें




