नई दिल्ली, 1 मई . केंद्र सरकार द्वारा देश में जाति जनगणना कराने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने भाजपा पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अभी बिहार दौरे से आए हैं. उन्हें वहां हार सुनिश्चित लग रही है इसलिए, केंद्र जाति-जनगणना कराने के पक्ष में आई है.
गुरुवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि हम कई वर्षों से जाति-जनगणना कराने की मांग करते रहे हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तो कई बार संसद में सरकार के सामने जाति-जनगणना कराने का मुद्दा उठाते रहे हैं. लेकिन, तब केंद्र की एनडीए सरकार और उनके वरिष्ठ मंत्री राहुल गांधी पर न जाने कैसी-कैसी बातें कहते थे. राहुल गांधी पर आरोप लगाते थे कि वह हिंदू समाज को बांट रहे हैं. अब तक जो सरकार जाति-जनगणना कराने के पक्ष में नहीं थी, वह अचानक कैसे जाति-जनगणना कराने के पक्ष में आई है. वह भी ऐसे माहौल में जब हमारे सामने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना हुई. देश सरकार से कार्रवाई की ओर देख रही थी और उन्होंने जाति-जनगणना कराने का फैसला लिया. भाजपा की सरकार सिर्फ अपनी राजनीति के लिए यह जाति-जनगणना कराने के पक्ष में आई है. क्योंकि, उन्हें पता है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए हार रही है.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान ‘पहलगाम हमले के सभी आतंकियों को सजा दिलाएंगे’ पर कांग्रेस नेता ने कहा कि यह अच्छी बात है. मुझे जो सुनने को मिल रहा है, उसके अनुसार हमें सबूत इकट्ठा करने चाहिए, बाहर जाना चाहिए और दो या तीन दिशाओं में कार्रवाई करनी चाहिए. एक सैन्य कार्रवाई है और ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री ने तीनों सशस्त्र बलों को निर्देश दिया है कि वे जो उचित समझें, वैसा करें. यह बहुत अच्छा कदम है. सेना को ठीक से पता है कि क्या करना है और कब करना है और वे पाकिस्तानी सेना से निपट लेंगे. जहां तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान पर दबाव देने की बात है, उसमें सबूत काम आएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के संसद भवन और अमेरिका के न्यूयॉर्क में जब हमला हुआ तब से अमेरिका और बाकी बड़ी ताकतों ने इसे दूसरी बातों के नजरिए से देखा. पाकिस्तान उनके निशाने पर रहा है. आतंकवादी देशों की लिस्ट में पाकिस्तान का बार-बार नाम आता रहा है. पाकिस्तान को लेकर जब हम अपनी बात अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुख्ता तरीके से रखेंगे तो मुझे विश्वास है कि पाकिस्तान पर प्रभाव पड़ेगा.
भारत की ओर से पाक विमानों के लिए एयर स्पेस बंद करने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि यह फैसला अच्छा है और यह दिखाने के लिए कि हम किसी भी सूरत में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे. इससे पहले भी भारत एयर स्पेस बंद कर चुका है.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
“He's a Star!” — RJ Mahvash's Heartfelt Reaction to Yuzvendra Chahal's IPL Heroics Goes Viral
'गुड बैड अग्ली' OTT रिलीज: अब घर बैठे देखिए अजित कुमार और तृषा कृष्णन की सुपरहिट फिल्म, जानिए कब और कहां
Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट ने लोन नहीं भरने वाले लोगों को दिए बड़ी राहत, बैंकों को लगा बड़ा झटका 〥
हरिद्वार में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चलाया बाणगंगा के तट पर सफाई अभियान
इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के चीफ बने एयर मार्शल अशुतोष दीक्षित