दरांग (असम), 14 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने असम के दरांग में Sunday को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम आज मुझ पर टूट पड़ेगा कि मोदी फिर से रोना रोने लगा.
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “Chief Minister हिमंता बिस्वा सरमा ने आज मुझे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का एक बयान दिखाया. जिस दिन India Government ने इस देश के महान सपूत और असम के गौरव भूपेन दा हजारिका को India रत्न से सम्मानित किया, उसी दिन कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने बयान दिया था कि मोदी ‘नाचने-गाने वालों को’ India रत्न दे रहा है.”
पीएम मोदी ने कहा, “मैं जानता हूं, कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम आज मुझ पर टूट पड़ेगा कि मोदी फिर से रोना रोने लगा. मेरे लिए तो जनता-जनार्दन ही मेरा भगवान है और मेरे भगवान के पास जाकर मेरी आत्मा की आवाज नहीं निकलेगी तो और कहां निकलेगी. यही मेरे मालिक हैं, यही मेरे पूजनीय हैं, यही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं और कोई मेरा रिमोट कंट्रोल नहीं है.”
उन्होंने कहा, “जब नामदार कामदार को पीटता है और कामदार दर्द से रोता है, तो उसे और भी प्रताड़ित किया जाता है और कहा जाता है कि तुम्हें रोने का भी अधिकार नहीं है. नामदार के सामने कामदार होकर कैसे रो सकते हो? देश की जनता, संगीत प्रेमी, कला प्रेमी और India की आत्मा के लिए अपना जीवन देने वाले लोगों को कांग्रेस से पूछना चाहिए कि उन्होंने भूपेन दा का अपमान क्यों किया?”
पीएम मोदी ने कहा, “असम की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान, उसका संरक्षण और असम का तेज विकास डबल इंजन Government की प्राथमिकता रही है. इस मंच से लगभग 6,500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है. हमारी डबल इंजन Government असम को कनेक्टिविटी और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा के केंद्र में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है. ये परियोजनाएं इस विजन को प्राप्त करने के हमारे समर्पण को और सुदृढ़ करेंगी.”
उन्होंने जोर देते हुए कहा, “पूरा देश आज एकजुट होकर, एक ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए आगे बढ़ रहा है. विशेषकर हमारे युवा साथी. उनके लिए, ‘विकसित भारत’ एक सपना भी है और संकल्प भी. इस संकल्प की पूर्ति में हमारे उत्तर पूर्व की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है. 21वीं सदी के 25 वर्ष बीत चुके हैं. अब 21वीं सदी का अगला भाग पूर्व का है, उत्तर पूर्व का है.”
–
एफएम/एबीएम
You may also like
हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के भाई दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार, इलाज के बहाने कुकर्म करने का आरोप
हिन्दुस्तान जिंक ने कार्यस्थल पर नैतिकता और सामंजस्य को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया अभियान, 3,500 से अधिक कर्मचारियों तक पहुंच
टेली मानस ऐप का शुभारंभ, 10 क्षेत्रीय भाषाओं में मिलेगी जानकारी
गौतम अदाणी ने राज कपूर के गाने से दी छात्रों को प्ररेणा, कहा मेरे द्वारा बनाया हर प्रोजेक्ट स्टील से नहीं, बल्कि एक कहानी से शुरू हुआ
बच्चों के गले में डालें चांदी के सूरज` का लॉकेट मिलेंगे ऐसे फायदे सपने में भी नहीं सोचा होगा