भुवनेश्वर, 20 अक्टूबर . दीपावली के त्योहार की तैयारियों के बीच भुवनेश्वर का बारामुंडा मैदान पटाखों के खरीदारों से गुलजार है. इस बारामुंडा पटाखा बाजार में एक दुकान की मालकिन सौम्या ने इस साल के कारोबार और बाजार में लागू की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में बताया.
सौम्या ने कहा, “इस साल करीब 50 दुकानें लगी हैं, लेकिन सभी को मनचाहा समय नहीं मिला. फिर भी, बाजार अधिकारियों द्वारा तय किए गए मार्ग और लेआउट का पालन हो रहा है. हर स्टॉल को एक खास नंबर दिया गया है, और सिर्फ लाइसेंसधारी व्यापारियों को बिक्री की इजाजत है.”
उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था बाजार को व्यवस्थित बनाए रखने में मदद कर रही है.
नई सुरक्षा और निगरानी प्रणालियों के बारे में बात करते हुए सौम्या ने कहा, “इस बार क्यूआर कोड और खास पहचान चिह्न लगाए गए हैं, ताकि बेहतर निगरानी हो सके. प्रशासन अब सिर्फ अधिकृत विक्रेताओं को ही अनुमति दे रहा है, जिससे गैरकानूनी बिक्री पर लगाम लगी है.”
ग्राहकों की भीड़ के बारे में सौम्या ने बताया, “पहले ही दिन से लोग अच्छी संख्या में आ रहे हैं. दीपावली के करीब आने के साथ अगले कुछ दिन और भी व्यस्त रहेंगे. बाजार में दिनभर चहल-पहल बनी रहती है, और हमें उम्मीद है कि त्योहार की रात तक अच्छी बिक्री होगी.”
उनका कहना है कि ग्राहकों का रुझान सकारात्मक है, जो कारोबार के लिए अच्छा संकेत है.
सौम्या ने पिछले कुछ चुनौतीपूर्ण वर्षों के बाद इस बार व्यापारियों में उत्साह देखा. उन्होंने कहा, “लंबे समय बाद हमें अच्छे कारोबारी मौसम की उम्मीद है. सही व्यवस्था और ग्राहकों का साथ मिलने से हम खुश हैं.”
बारामुंडा पटाखा बाजार न सिर्फ व्यापार का केंद्र बना है, बल्कि दीपावली की खुशियों को और बढ़ा रहा है. स्थानीय लोग और बाहर से आए खरीदार इस बाजार में उत्सव का माहौल महसूस कर रहे हैं.
–
एसएचके
You may also like
बिजनौर की गली में युवती को पकड़कर जबरन किया Kiss, CCTV फुटेज शेयर कर कांग्रेस बोली- यही है बाबा जी का कथित 'रामराज्य'
क्यों खर्च करना दीया और मोमबत्ती पर, क्रिसमस से कुछ सीखो… दिवाली के मौके पर अखिलेश के बयान से मचा बवाल! BJP ने कह डाली ये बात
हत्या का षड्यंत्र रच डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले गिरफ्तार
जमीनी विवाद को लेकर ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर लगाया जाम, पुलिस पर पथराव
बाबर की कब्र पर जाकर कौन करता था सजदा? CM योगी बोले- सपा ने तो राम मंदिर भक्तों पर चलाई थी गोलियां और कांग्रेस…