Mumbai , 28 अक्टूबर . Maharashtra में एक बार फिर शिवसेना (यूबीडी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और भाजपा नेताओं के बीच शब्दों की लड़ाई तेज हो रही है. कुछ दिन पहले उद्धव ठाकरे ने एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के बड़े नेताओं को ‘एनाकोंडा’ कहा था, जिस पर भाजपा विधायक राम कदम ने कहा कि उन्हें ताने मारने के अलावा कुछ नहीं आता.
भाजपा विधायक राम कदम ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “उद्धव ठाकरे को अपनों ने छोड़ दिया है. उनका हालिया बयान उनकी हताशा को दर्शाता है. सगे संबंधियों और मंत्री ने उनसे दूरी बना ली है, जिससे हताश होकर वह बेबुनियाद बयानबाजी पर उतर आते हैं. वह अपने ढाई साल के कार्यकाल में ढाई दिन भी मंत्रालय नहीं गए हैं.”
उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना कैसे कर सकते हैं? अमित शाह कड़ी मेहनत से सम्मान अर्जित करते हैं, जबकि उद्धव को राजनीति विरासत में मिली, लेकिन वह उसे बरकरार नहीं रख पाए. ऐसे आलसी आदमी को हमारे केंद्रीय गृह मंत्री पर कुछ भी बोलना शोभा नहीं देता.
आदित्य ठाकरे के वोट चोरी वाले बयान पर भाजपा विधायक ने कहा कि अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं है इसीलिए वे राहुल गांधी की तरह बयान दे रहे हैं. इस समय ये Maharashtra Government और केंद्र Government पर भ्रष्टाचार का भी आरोप नहीं लगा सकते हैं. लोगों को अब वे भ्रमित नहीं कर पा रहे हैं.
भाजपा विधायक रामकदम ने कहा कि इससे पहले ईवीएम को लेकर ये लोग शोर करते थे लेकिन उसमें भी कुछ नहीं कर पाए. इन लोगों को यह नहीं पता आज हर आदमी के पास social media है और वह इस पर देख रहा है. सभी को सच्चाई पता है.
भाजपा के Mumbai कार्यालय के नए जमीन सौदे में शिवसेना (यूबीटी) की ओर से लगाए गए ‘घोटाले’ के आरोपों पर भाजपा विधायक राम कदम ने कहा, “पार्टी कार्यालय का प्लॉट कानूनी तौर पर लिया गया था और सभी दस्तावेज सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं. हम इस प्लॉट पर एक नया पार्टी कार्यालय बना रहे हैं, तो फिर आपत्ति क्यों? भाजपा Maharashtra की सबसे बड़ी पार्टी है. हमारा हर कदम उद्धव ठाकरे को परेशान करता है.”
–
एसएके/वीसी
You may also like

कर्नाटक में अब लग सकेंगी RSS की शाखाएं, सिद्धारमैया सरकार के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक

सरकारˈ की इस खास स्कीम के तहत लड़कियों को मिलते हैं सीधे ₹36000 — जानिए पात्रता आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज﹒

वाह रुतुराज गायकवाड़ वाह... पृथ्वी शॉ के लिए दिल खोलकर रख दिया, शेयर किया अपना POTM का अवॉर्ड

पत्नीˈ के नहाने का Video बना रहा था शख्स, कैमरे में कैद हुई डरावनी चीज, कमजोर दिल वाले न देखें﹒

मेरे बिहारी ड्राइवर... छठ पूजा पर शशि थरूर ने लिखी ऐसी पोस्ट, पढ़कर यूजर बोले- ये आपकी अंग्रेजी नहीं लग रही सर




