कोलकाता, 15 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के Governor सी.वी. आनंद बोस ने Wednesday को कहा कि राज्य अब महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रहा. उनकी यह टिप्पणी महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध की उस घटना के बाद आई है, जिसमें पश्चिम बर्धवान जिले के दुर्गापुर स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की द्वितीय वर्ष की दलित मेडिकल छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया है.
उन्होंने कहा, “दुर्गापुर में हुई हालिया बलात्कार की घटना कोई अकेली घटना नहीं है. यह लगातार हो रहे अपराधों की श्रृंखला का ही एक हिस्सा है. पश्चिम बंगाल अब महिलाओं और लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं है, जो समाज में गहरी जड़ें जमाए बैठी एक बीमारी का संकेत है.”
Governor ने आगे कहा कि किसी समाज की असली ताकत इस बात पर निर्भर करती है कि महिलाएं वहां कितनी सुरक्षित महसूस करती हैं. अगर इस पैमाने पर देखा जाए, तो यह कहना होगा कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं आज डर के साये में जी रही हैं.
उन्होंने यह टिप्पणी कोलकाता स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम के दौरान की. उन्होंने राज्य में यौन अपराधों की लगातार हो रही घटनाओं के लिए अप्रत्यक्ष रूप से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस Government को जिम्मेदार ठहराया.
Governor ने कहा कि जो हम अभी देख रहे हैं, वह तो बस एक छोटी सी झलक है. इसके पीछे एक गहरी समस्या छिपी है, जो व्यवस्था चलाने के लिए जिम्मेदार लोगों की अक्षमता है.
उन्होंने महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों के ऐसे मामलों से निपटने में अपेक्षित कार्रवाई न करने के लिए राज्य के Police प्रशासन की भी आलोचना की.
उन्होंने कहा कि Police का मुख्य काम राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना है. एक Governor होने के नाते, मैं यह नहीं कह सकता कि यहां Police प्रशासन अपेक्षा के अनुरूप काम कर रहा है. पश्चिम बंगाल की मौजूदा स्थिति एक ‘सॉफ्ट स्टेट’ का संकेत देती है. Police कानून लागू करने में जरूरी भूमिका नहीं निभा रही है.
Governor बोस ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना और कानूनी प्रावधानों को सख्ती से लागू करना Police प्रशासन की जिम्मेदारी है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like
मप्र सरकार का बड़ा फैसला, साढ़े चार लाख पेंशनर्स को महंगाई राहत में वृद्धि
पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बोलेरो पिकअप से 21 बोरियों में अवैध गुटखा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार,
डेढ़ लाख रुपए के अवैध पटाखों के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
राज्यस्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, अंडर-14 बालक वर्ग में बोकारो ने लातेहार को हराया
हिंदू रीति रिवाज से 101 जोडों का हुआ विवाह, ईसाई धर्मावावलंबी के जोडे भी हुए एक-दूजे के