New Delhi, 25 सितंबर . इंदिरा भवन में Thursday को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में संगठन सृजन अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई.
इस बैठक में तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और Rajasthan के जिला कांग्रेस अध्यक्षों के चयन के लिए गठित एआईसीसी ऑब्जर्वर्स ने हिस्सा लिया. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संगठन को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने पर चर्चा की. इस दौरान तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और Rajasthan में जिला स्तर पर नेतृत्व चयन की प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया गया.
इस बैठक को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्व Prime Minister पंडित जवाहरलाल नेहरू का पुराना बयान शेयर करते हुए लिखा कि कांग्रेस ने उन करोड़ों मूक इंसानों के साथ नजदीकी संबंध बनाए रखा, जिनका वह प्रतिनिधित्व करती है. जब कांग्रेस कार्यकर्ता अपने विचारों तथा जीवन में इन करोड़ों लोगों के साथ घुल मिल जाएंगे तो कांग्रेस समितियां ऐसा पुण्य स्थल बन जाएंगी जो अन्याय से पीड़ित स्त्री-पुरुषों की समस्याओं का समाधान देंगी.
उन्होंने आगे लिखा कि Thursday को संगठन सृजन अभियान के तहत तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और Rajasthan के जिला कांग्रेस अध्यक्षों के चयन के लिए बनाए गए एआईसीसी ऑब्जर्वर्स की बैठक हुई.
इस बैठक को लेकर कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इंदिरा भवन में ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत Rajasthan और छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अभियान की प्रगति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सुझाव साझा किए.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने एक्स पोस्ट में लिखा कि ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत Rajasthan एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की अहम मीटिंग आयोजित हुई. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की. बैठक में जिलाध्यक्षों की चयन प्रक्रिया एवं संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like
MiG-21: छह दशक तक देश की सेवा करने के बाद आज अंतिम उड़ान भरेंगे MiG-21 लड़ाकू विमान
पूर्वांचल का पहला सैनिक स्कूल नवाबगंज में खुला
क्या पवन कल्याण की 'ओजी' ने रजनीकांत का रिकॉर्ड तोड़ा? जानें पहले दिन की कमाई!
Pak vs Ban T20 Highlights: बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, शाहीन-रऊफ को तीन-तीन विकेट
व्हाइट हाउस पहुँचे शहबाज़ शरीफ़ और आसिम मुनीर, ट्रंप बोले- फील्ड मार्शल बहुत शानदार इंसान