Next Story
Newszop

शारदीय नवरात्रि: हिमाचल के नैना देवी में उमड़े भक्त, भक्तिमय हुआ माहौल

Send Push

बिलासपुर, 22 सितंबर . Himachal Pradesh के बिलासपुर जिले की ऊंची पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन की शुरुआत बड़े धूमधाम और आस्था के माहौल के बीच हुई.

Monday सुबह मां की आरती और मंत्रोच्चार के साथ नवरात्रि का शुभारंभ हुआ. नवरात्रि के प्रथम दिन मां के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा-अर्चना की जा रही है.

इस अवसर पर सुबह से ही माता के दरबार में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया. पंजाब, हिमाचल, Haryana, दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों से भक्त मां के दरबार में पहुंचकर पूजा-पाठ कर रहे हैं. श्रद्धालु जहां मां से अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलकामनाओं की दुआ कर रहे हैं, वहीं प्राचीन हवन कुंड में आहुति भी अर्पित कर रहे हैं. नैना देवी धाम में वातावरण भक्तिमय हो गया है और पूरे इलाके में ‘जय माता दी’ के जयकारे गूंज रहे हैं.

जिला प्रशासन और मंदिर न्यास ने भी नवरात्रि को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. भीड़ को देखते हुए जगह-जगह सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित तरीके से लाइनों में लगाकर मां के दर्शन करवाए जा रहे हैं. इस बीच, बड़ी संख्या में भक्त मां के दरबार से ज्योति भी लेकर जा रहे हैं.

नैना देवी मंदिर के पुजारी लक्की शर्मा ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि माता नैना देवी के दरबार का महत्व इसलिए है क्योंकि यहां माता सती के नेत्र गिरे थे. इसी वजह से इस पवित्र स्थल का नाम श्री नैना देवी जी पड़ा. उन्होंने बताया कि नवरात्रि में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु मां के चरणों में माथा टेकते हैं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं.

इसके अलावा, हिमाचल के कई अन्य मंदिरों में भी नवरात्रि के अवसर पर रौनक देखने को मिल रही है. ज्यादातर मंदिरों में सुबह से ही भारी संख्या में भक्त उमड़ पड़े हैं.

पीएसके

Loving Newspoint? Download the app now