New Delhi, 10 अक्टूबर . कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि Saturday को है. इस दिन सूर्य कन्या राशि में और चंद्रमा 12 अक्टूबर रात 2 बजकर 24 मिनट तक वृषभ राशि में रहेंगे. इसके बाद मिथुन राशि में गोचर करेंगे.
द्रिक पंचांग के अनुसार, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय सुबह 9 बजकर 14 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 41 मिनट तक रहेगा.
पंचमी तिथि का समय 10 अक्टूबर शाम 7 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर 11 अक्टूबर शाम 4 बजकर 43 मिनट तक रहेगा. Saturday को कोई विशेष त्योहार या व्रत नहीं है, लेकिन वार के हिसाब से आप Saturday का व्रत रख सकते हैं, जो न्याय के देवता शनि देव को समर्पित है.
अग्नि पुराण में जिक्र है कि Saturday का व्रत शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति पाने के लिए किया जाता है. जब शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या महादशा चलती है, तो व्यक्ति को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे आर्थिक संकट, नौकरी में समस्या, मान-सम्मान में कमी और परिवार में कलह. ऐसे में Saturday का व्रत शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या में आने वाली समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए किया जाता है.
ये व्रत किसी भी शुक्ल पक्ष के Saturday से शुरू किया जा सकता है. मान्यता के अनुसार, 7 Saturday व्रत रखने से शनिदेव के प्रकोप से मुक्ति मिलती है और हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. इसके साथ ही शनिदेव की विशेष कृपा भी मिलती है.
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और फिर मंदिर या पूजा स्थल को साफ करें. इसके बाद शनिदेव की प्रतिमा को जल से स्नान कराएं, उन्हें काले वस्त्र, काले तिल, काली उड़द की दाल और सरसों का तेल अर्पित करें और उनके सामने सरसों के तेल का दीया जलाएं. रोली, फूल आदि चढ़ाने के बाद जातक को शनि स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. साथ ही सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का भी पाठ करना चाहिए. ‘शनि स्तोत्र’ का पाठ भी करें और ‘शं शनैश्चराय नम:’ और ‘सूर्य पुत्राय नम:’ का जाप करें.
मान्यता है कि पीपल के पेड़ पर शनिदेव का वास होता है. हर Saturday को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना और छाया दान करना (सरसों के तेल का दान) बेहद शुभ माना जाता है और इससे नकारात्मकता भी दूर होती है.
–
एनएस/वीसी
You may also like
इस गांव में घरवाले अपनी बेटियों से कराते` हैं देह व्यापार, कम उम्र में लड़कियां हो जाती है जवान
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने इस दिग्गज की याद में बांधी काली पट्टी, अचानक से आई थी बुरी खबर
बिहार में बहार है, निषाद समाज एनडीए को वोट करेगा: संजय निषाद
शरत कमल ने ओडिशा को उभरते वैश्विक खेल केंद्र के रूप में सराहा
क्या है अरविंद अकेला कल्लू की नई फिल्म 'मेहमान' का नया गाना 'नजरिया के बान'? जानें रिलीज की तारीख!