नई दिल्ली, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके के बैसरन घाटी में हुए भयानक आतंकी हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. यह जगह श्रीनगर से लगभग 30 मील दूर एक पर्यटन स्थल है. इस दर्दनाक घटना की देश-विदेश में कड़ी निंदा हो रही है. भारत के कई जाने-माने खिलाड़ियों ने भी इस हमले पर गहरा दुख जताया है और सभी देशवासियों से एकजुट होने की अपील की है.
भारत के क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा, “पहलगाम में मासूम लोगों पर हुए इस हमले से मैं स्तब्ध और दुखी हूं. पीड़ित परिवारों की पीड़ा अकल्पनीय है. इस मुश्किल समय में भारत और पूरी दुनिया उनके साथ खड़ी है. हम जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त करते हैं और न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं.”
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पहलगाम में मासूमों पर हुए इस बर्बर हमले से बहुत दुखी हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय मिलने तथा अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों को शांति और शक्ति मिले, इसकी प्रार्थना करता हूं.”
हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश ने ‘एक्स’ कहा, “सिर्फ निंदा करना काफी नहीं है, दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. आतंक कभी नहीं जीत सकता. हम पीड़ितों के लिए प्रार्थना करते हैं.”
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने लिखा, “यह आतंकी हमला बेहद दिल तोड़ने वाला है. मेरे विचार पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. नफरत और हिंसा के खिलाफ हम सबको एकजुट रहना होगा. हमारी दुनिया में आतंक की कोई जगह नहीं है और हमें हर हाल में नफरत और हिंसा के खिलाफ एकजुट होना होगा.”
पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा, “कश्मीर एक बेहद सुंदर इलाका है, जहां क्रिकेट की वजह से मुझे कई बार जाने का मौका मिला. वहां पर्यटकों की हत्या की खबर से दिल दुखा है. भारत को अस्थिर करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी.”
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा, “पहलगाम की इस घटना से मन व्यथित है. सभी पीड़ितों के लिए मेरी प्रार्थनाएं.”
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, “मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं. इस कायराना हमले के दोषियों को इसका पूरा हिसाब देना होगा. भारत जवाब देगा.”
पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले से बहुत दुख हुआ है. पीड़ितों और उनके परिवारों को शक्ति मिले, यही प्रार्थना है. हमें मानवता और एकता के साथ खड़े रहना होगा.”
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा, “हर बार जब किसी मासूम की जान जाती है, इंसानियत हार जाती है. अभी कुछ दिन पहले ही मैं कश्मीर में था, इसलिए यह दुख और भी करीब लगता है.”
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
लॉ एंड ऑर्डर कमजोर होने के कारण हुआ पहलगाम आतंकी हमला : चरणजीत सिंह चन्नी
एमएसपी पर तेजी से अरहर दाल खरीद रही सरकार, 2.56 लाख किसानों को मिला फायदा
वेंस ने पीएम मोदी से कहा – आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका हर तरह की मदद को तैयार
ज्यादा चीनी खाना शरीर के लिए है हानिकारक.. हो सकती हैं यह बीमारियां ♩
लाल रंग की स्याही से लिखा नाम तो नरक में मिलेगी जगह, जानें मान्यता के बारे में...