तेल अवीव, 13 अक्टूबर . इजरायली सांसद में अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सख्त Prime Minister करार दिया. हल्के फुल्के अंदाज में कहा इनसे निPatna आसान नहीं.
सांसदों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने नेतन्याहू को खड़े होने के लिए कहा. इसके बाद इजरायली Prime Minister से कहा कि “उनसे निPatna आसान नहीं है… लेकिन यही बात उन्हें महान बनाती है.”
इससे पहले ट्रंप ने कहा कि हमास की कैद के दो “कष्टप्रद” वर्षों के बाद, 20 “साहसी” बंधक अपने प्रियजनों के पास लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि 28 अन्य (मृत) बंधक इस “पवित्र भूमि” पर विश्राम करने के लिए घर लौट रहे हैं.
अमेरिका की मध्यस्थता से युद्धविराम लागू होने को ट्रंप ने ‘आतंक के युग’ का अंत बताया. ट्रंप ने घोषणा की कि युद्धविराम समझौता गाजा पर इजरायल के युद्ध के साथ-साथ “आतंक और मृत्यु के युग” का भी अंत है.
नेसेट को संबोधित करते हुए, अमेरिकी President ने कहा: यह केवल एक युद्ध का अंत नहीं है. यह आतंक और मृत्यु के युग का अंत है और विश्वास, आशा और ईश्वर के युग की शुरुआत है.
उन्होंने कहा, “यह इजरायल और उन सभी देशों के लिए एक महान सद्भाव और स्थायी सद्भाव की शुरुआत है जो जल्द ही एक सचमुच शानदार क्षेत्र बन जाएगा. मैं इस पर दृढ़ता से विश्वास करता हूं. यह एक नए मध्य पूर्व का ऐतिहासिक उदय है.”
ट्रंप ने 7 अक्टूबर 2023 के नरसंहार को दुखदायी बताते हुए कहा कि हमें अब साथ मिलकर संकल्प लेना है कि ये दोबारा नहीं होने देंगे. इजरायली और फिलिस्तीनी दोनों के लिए अब संकट का दौर खत्म हो गया है. भविष्य सुखमय होगा और पूरे मध्य पूर्व में शांति का संचार होगा. उन्होंने आईडीएफ को शुक्रिया कहा जिसने अपनी साहस और ताकत के बूते बेहतरीन काम किया.
–
केआर/
You may also like
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ ही गौतम गंभीर ने चुन लिया टी20 विश्व कप 2026 की टीम, सूर्या(कप्तान), अभिषेक, श्रेयस, पंत…
नवंबर में आ रहीं ये 2 धांसू गाड़ियां, SUV की रेस में होगी टाटा-हुंडई की टक्कर
वीरभद्र सिंह के कण-कण में हिमाचल था : प्रियंका गांधी वाड्रा
अजब प्रेम की गजब कहानी: 10वीं फेल ऑटोड्राइवर` को हुआ गौरी मैम से प्रेम, फ्रांस जाकर किया प्रपोज, फिर चमकी किस्मत
जहरीली कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का शटर गिरा, सरकार ने जारी किया बंद करने का आदेश!