Lucknow, 7 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार अभियान पर बात करते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने दावा किया कि बिहार में भाजपा और एनडीए के पक्ष में मजबूत माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के Chief Minister योगी आदित्यनाथ की रैलियों में अभूतपूर्व भीड़ उमड़ रही है.
दिनेश शर्मा ने से कहा कि बिहार में भाजपा की पकड़ बेहद मजबूत है. पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी की रैलियों में मैंने खुद देखा कि जब मैदान पर जगह नहीं बची तो लोग पेड़ों और बैरिकेड्स पर चढ़कर भाषण सुन रहे थे. यह इस बात का संकेत है कि जनता एनडीए Government को समर्थन दे रही है और उनकी तरफ आकर्षित है.
सांसद दिनेश शर्मा ने Prime Minister Narendra Modi द्वारा ‘वन्दे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर शुरू किए जा रहे राष्ट्रीय कार्यक्रमों को ऐतिहासिक करार दिया. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि देश की आजादी की आत्मा है.
उन्होंने कहा, “Prime Minister मोदी ने इस विषय को बेहद गंभीरता से लिया है. 150वें वर्ष के इस आयोजन की शुरुआत पीएम मोदी करेंगे और मुझे लगता है कि यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा. देशभर में इसे आंदोलन की तरह मनाया जाएगा.”
उन्होंने आगे कहा कि इस अवसर पर पूरे India में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. केवल राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि हर जिले और हर उस स्थान पर विशेष कार्यक्रम होंगे जो बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय से जुड़ा हुआ है, वही महान रचनाकार जिन्होंने ‘वन्दे मातरम्’ लिखा था.
बता दें कि बिहार में पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया Thursday को संपन्न हो गई. दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी, जिसके साथ ही चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे. पहले चरण में बिहार के 18 जिलों की 121 सीटों के लिए वोटिंग संपन्न हुई है. चुनाव के नतीजे से पहले ही यहां की Political पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं. हालांकि, इस बार बिहार में किसकी Government बनेगी, यह तो चुनाव आयोग के नतीजे के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

Bigg Boss 19 Eviction: शॉकिंग डबल एविक्शन में ये दो कंटेस्टेंट एकसाथ आउट, लोग बोले- बिग बॉस के लिए बड़ा नुकसान

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे, अग्निमित्रा बोलीं- यह बंगाल के लिए गौरव की बात

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने माता-पिता: सेलेब्स ने दी बधाई!

बर्थडे स्पेशल: रफ्तार के सौदागर ब्रेट ली को करनी पड़ी थी सेल्समैन की नौकरी

राम चरण और जान्हवी कपूर की फिल्म 'पेद्दी' का पहला गाना 'चिकिरी-चिकिरी' हुआ रिलीज, जानें क्या है खास!




