New Delhi, 18 अक्टूबर . केंद्र ने Saturday को कहा कि 22 सितंबर से लागू GST दरों में हालिया कटौती का लाभ त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को भी मिला है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हालिया GST सुधारों से उपभोग को लेकर सकारात्मक रुझान देखा गया है.
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, “करों में कटौती केवल त्योहारी सीजन के लिए ही नहीं की गई है. इन कटौतियों का मतलब है अधिक संग्रह, इसलिए कुछ वापस देने के लिए बेहतर राजकोषीय गुंजाइश. त्योहारी सीजन के बाद भी मांग बनी रहेगी.”
उन्होंने कहा कि GST विवाद समाधान तंत्र ने बहुत अच्छी तरह से काम किया है.
GST सुधारों के लागू होने के बाद से राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पर 2 अक्टूबर तक GST से जुड़े मामलों को लेकर 3,981 कॉल दर्ज की गईं. इनमें से 31 प्रतिशत प्रश्न थे और 69 प्रतिशत औपचारिक शिकायतें थीं, जिनका आगे की कार्रवाई के लिए निपटारा किया गया.
कुल शिकायतों में से 1,992 शिकायतों को आगे की कार्रवाई के लिए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) को भेज दिया गया है, जबकि 761 शिकायतों को सीधे समाधान के लिए संबंधित कन्वर्जेंस पार्टनर कंपनियों को तत्काल भेजा गया है.
वित्त मंत्री सीतारमण के अनुसार, “अधिकतर शिकायतें GST कटौती की समझ और वास्तव में लागू की गई योजनाओं के बीच के अंतर से संबंधित हैं.”
GST कटौती और उनके लाभों पर वित्त मंत्री ने कहा कि दवाओं और संबंधित उपकरणों की निगरानी की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि GST कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचे.
ऑटोमोबाइल क्षेत्र GST कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाए जाने को लेकर उत्साहित है, जिससे उनकी बिक्री में वृद्धि हुई है.
Union Minister गोयल ने बताया कि लगभग सभी ई-कॉमर्स कंपनियों ने GST कटौती का लाभ दिया है.
उन्होंने कहा, “हमारी निगरानी के अनुसार, उन्होंने नवरात्रि पर अधिक से अधिक ऑफर दिए हैं”.
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने कहा, “अप्रत्यक्ष कर 140 करोड़ भारतीयों को सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं और अब GST में कटौती के जरिए 2.5 लाख करोड़ रुपए का लाभ दिया गया है. कर कटौती के कारण हुए गुणक प्रभाव ने अर्थव्यवस्था को पहले ही बढ़ावा दिया है.”
Union Minister वैष्णव ने कहा कि GST सुधारों के दौरान, देश में खपत और मांग में वृद्धि को लेकर कई अनुमान लगाए गए थे.
उन्होंने आगे कहा, “GST सुधारों के कारण, इस वर्ष खपत में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होने की उम्मीद है, जिसका अर्थ है कि लगभग 20 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त खपत होने की संभावना है.”
–
एसकेटी/
You may also like
दीपावली से पहले कोलकाता में एक व्यक्ति गिरफ्तार, 600 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे जब्त
बिहार चुनाव के बाद बंगाल में प्रचार शुरू करेंगे राहुल गांधी
दुबई में दीवाली का जश्न: भारतीय संस्कृति की छाप
गोल्फ आप किसी भी उम्र में खेल सकते हैं: कपिल देव
बदायूं में किराना दुकान पर जोरदार धमाका, दंपत्ति समेत 5 घायल, दो लागों की हालत गंभीर