New Delhi, 11 अक्टूबर . कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पर Sunday को रवि योग का संयोग पड़ रहा है. इस दिन विधि-विधान से पूजा करने से मनचाहे कार्य पूरे होते हैं.
द्रिक पंचांग के अनुसार, Sunday के दिन सूर्य कन्या राशि में और चंद्रमा मिथुन राशि में रहेंगे. इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.
षष्ठी तिथि का समय 11 अक्टूबर शाम 4 बजकर 43 मिनट से शुरू होकर 12 अक्टूबर दोपहर 2 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. इसके बाद सप्तमी लग जाएगी. Sunday को कोई विशेष त्योहार नहीं है, लेकिन जिनकी कुंडली में सूर्य कमजोर है, वे व्रत रख सकते हैं.
अग्नि और स्कंद पुराण के अनुसार, Sunday का व्रत रखने से साधक को सुख, समृद्धि, आरोग्य और मोक्ष की प्राप्ति होती है. 12 Sunday तक इसका व्रत रख उद्यापन कर दें. वहीं, इसे किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के पहले Sunday से शुरू कर सकते हैं.
व्रत शुरू करने के लिए आप ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्म स्नान आदि करें, मंदिर या पूजा स्थल को साफ करें, उसके बाद एक चौकी पर कपड़ा बिछाकर पूजन सामग्री रखें, फिर व्रत कथा सुनें और सूर्य देव को तांबे के बर्तन में जल भरकर उसमें फूल, अक्षत और रोली डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. ऐसा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
इसके अलावा Sunday के दिन आदित्य हृदय स्तोत्र मंत्र का पाठ करने और सूर्य देव के मंत्र “ऊं सूर्याय नमः” या “ऊं घृणि सूर्याय नमः” का जप करने से भी विशेष लाभ मिलता है. Sunday के दिन गुड़ और तांबे के दान का भी विशेष महत्व है. इन उपायों को करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता मिलती है.
रवि योग ज्योतिष में एक शुभ योग माना गया है. यह तब बनता है जब चंद्रमा का नक्षत्र सूर्य के नक्षत्र से चौथे, छठे, नौवें, दसवें और तेरहवें स्थान पर होता है. इस दिन निवेश, यात्रा, शिक्षा या व्यवसाय से संबंधित काम की शुरुआत करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है.
–
एनएस/एएस
You may also like
SA vs NAM: एसोसिएट देश नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को दिखा दिया आईना! टी20 मुकाबले में 4 विकेट से चटाई धूल
कलक्टर नमित मेहता ने कलाकारों संग भरी 'रंगत' — आरटीओ अंडरपास पर हुआ रंगों का संगम
टेस्ला ने लॉन्च किया Model Y सस्ता वेरिएंट, फीचर्स में भी किए कुछ बदलाव
आधा दर्जन बदमाशों ने मारपीट के बाद की एक युवक पर फायरिंग
हर गांव, हर खेत में वर्षा जल के संचयन का लें संकल्प : भजनलाल शर्मा