मथुरा, 21 अक्टूबर ( ). मथुरा में Tuesday को पारंपरिक उत्साह और श्रद्धा के साथ गोवर्धन पूजा की गई. शहर के प्रसिद्ध द्वारिकाधीश मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ, जहां सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा.
मथुरा में गोवर्धन पूजा का विशेष महत्व है, क्योंकि यह भगवान श्रीकृष्ण की लीला भूमि है. मान्यता है कि इसी दिन श्रीकृष्ण ने इंद्र के प्रकोप से ब्रजवासियों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा उंगली पर उठाया था. इस परंपरा को जीवंत रखते हुए द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में भक्तों ने गोबर से गोवर्धन पर्वत की प्रतीकात्मक प्रतिमा बनाई और उसकी विधिवत पूजा की.
भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण को छप्पन भोग और अन्नकूट का प्रसाद चढ़ाया. मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुजारियों ने पूजा संपन्न कराई. श्रद्धालुओं ने गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा की और भक्ति भरे मंगल गीत गाए. पूरा मंदिर परिसर ‘गिरिराज धरण की जय’ के जयकारों से गूंज उठा. भक्तों ने गोवर्धन महाराज की पूजा कर सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की. दिल्ली-एनसीआर समेत देश से कई हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कर अपनों के कल्याण की कामना की. भक्तों ने राधे-राधे कहते हुए गोवर्धन की परिक्रमा की.
मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. भक्तों ने उत्साह के साथ पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया और इस पावन अवसर पर पुण्य अर्जित किया. मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और दीयों से सजाया गया था, जिससे वहां का माहौल और भी भक्तिमय हो गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोवर्धन पूजा मथुरा की संस्कृति और आस्था का अभिन्न हिस्सा है. इस पर्व के माध्यम से लोग प्रकृति और पर्यावरण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. द्वारिकाधीश मंदिर में इस बार भी गोवर्धन पूजा का आयोजन भव्य और आध्यात्मिक रहा, जिसने भक्तों के मन में भक्ति और श्रद्धा का संचार किया.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा, 'हमने 281 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए'

क्या आप भी IRCTC पर टिकट बुकिंग में समस्याओं का सामना कर रहे हैं?

Rahul Dravid की कोचिंग में निखरे ये 5 भारतीय सितारे, जिन्होंने बदल दिया टीम इंडिया का चेहरा

अब 100 बख्तियार खिलजी भी आ जाएं, नालंदा विवि को कोई हाथ नहीं लगा सकता: अमित शाह

BAPS Mahant Swami Maharaj Honoured At International Forum On Faith 2025 In New York : बीएपीएस के महंत स्वामी महाराज को न्यूयॉर्क में आयोजित फोरम ऑन फेथ 2025 में किया गया सम्मानित




