जयपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran). Rajasthan पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने आम जनता को एक नए तरह के साइबर अपराध ‘डिजिटल अरेस्ट’ के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी दी है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी पुलिस या सरकारी एजेंसी द्वारा वीडियो कॉल या डिजिटल माध्यम से गिरफ्तारी नहीं की जाती. इस प्रकार के धोखे से बचने के लिए नागरिकों को अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है.
कैसे फंसाते हैं साइबर अपराधी जाल में
उपमहानिरीक्षक पुलिस (साइबर क्राइम) विकास शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधी खुद को CBI, पुलिस, कस्टम, ED, इनकम टैक्स अधिकारी या न्यायिक अधिकारी बताकर फोन करते हैं. वे झूठी धमकियाँ देकर पीड़ित को डराते हैं, जैसे—
★ आपके परिवार के किसी सदस्य ने अपराध किया है और उसकी गिरफ्तारी होगी.
★ आपके बैंक खाते में मनी लॉन्ड्रिंग या देशविरोधी गतिविधियों का पैसा जमा है.
★ आपके खातों, एफडी या निवेश का वेरिफिकेशन जरूरी है.
★ आपके आधार कार्ड से जुड़ा सिम किसी अपराध में इस्तेमाल हुआ है.
इन धमकियों के बाद ठग पीड़ित को मानसिक रूप से डरा देते हैं और उसे वीडियो कॉल पर “डिजिटल अरेस्ट” कर लेते हैं, यानी लगातार कॉल पर रखकर नजर बनाए रखते हैं ताकि व्यक्ति किसी से बात न कर सके.
धोखाधड़ी का अंतिम चरण: पैसे ठगों के खाते में ट्रांसफर करवाना
डीआईजी शर्मा के अनुसार, कुछ समय बाद ठग एक फर्जी वरिष्ठ अधिकारी बनकर वीडियो कॉल करते हैं और बताते हैं कि “जांच” के दौरान खाते में बड़ी रकम मिली है, इसलिए उसे अस्थायी रूप से सरकारी खाते में जमा कराना होगा. वास्तव में यह खाता साइबर ठगों का होता है. अपराधी तब तक पीड़ित को कॉल पर बनाए रखते हैं जब तक वह पूरा पैसा ट्रांसफर नहीं कर देता और किसी को भी इसकी जानकारी देने से मना करते हैं.
डिजिटल अरेस्ट से बचने के उपाय
Rajasthan पुलिस ने इस तरह की ठगी से बचाव के लिए निम्नलिखित सलाह दी है—
● कोई भी पुलिस या सरकारी अधिकारी कभी वीडियो कॉल पर गिरफ्तारी नहीं करता.
● वीडियो कॉल या फोन पर पैसे मांगने वाले पर भरोसा न करें.
● फोन नंबर के शुरुआती अंक जांचें — यदि अंतरराष्ट्रीय (+91 से अलग) है तो सतर्क रहें.
● ऐसी स्थिति में तुरंत नजदीकी Police Station या साइबर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें.
● शिकायत https://cybercrime.gov.in पोर्टल या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज करें.
● पुलिस मुख्यालय की हेल्प डेस्क 925600-1930 और 92575-10100 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
You may also like

Akshaya Navami 2025: जाने कब हैं अक्षय नवमी और क्या रहेगा पूजा का शुभ मुहूर्त, जान ले पूजा की विधि

November 2025 Pradosh Vrat : नवंबर महीने का पहला प्रदोष व्रत कब 3 या 4 नवंबर? इस बार व्रत करने से मिलेगा दोहरा लाभ

NZ vs ENG 2nd ODI: हैमिल्टन में रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल ने ठोका अर्धशतक, कीवी टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेटों से चटाई धूल

ट्रंप बोले- भारत के साथ जल्द होगा ट्रेड एग्रीमेंट, प्रधानमंत्री मोदी को कहा 'सबसे अच्छा दिखने वाले नेता'

'मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं', 'थामा' के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने पर आयुष्मान खुराना ने जताई खुशी





