Mumbai , 23 अक्टूबर . Actor अरबाज पटेल हाल ही में रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे. इसके पहले सीजन को टीवी स्टार अर्जुन बिजलानी ने जीता.
अरबाज पटेल भी शो में एक दमदार कंटेस्टेंट के रूप में अन्य प्रतियोगियों को कड़ी टक्कर देते दिखे.
Actor अरबाज पटेल ने को दिए एक बयान में इस रियलिटी शो से मिली सीख लोगों के साथ शेयर की. उन्होंने बताया कि अब वह किस चीज पर फोकस करने वाले हैं. इसमें अरबाज पटेल ने यह भी बताया कि उनके लिए फिटनेस क्या मायने रखता है.
अरबाज पटेल ने कहा, “‘राइज एंड फॉल’ ने मुझे किसी भी चीज से ज्यादा लचीलेपन के बारे में सिखाया. शो के बाद मैं शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताजा होना चाहता था. फिटनेस पर हमेशा से मेरा ध्यान रहा है और अब मैं फिर से पूरी तरह से तैयार हूं, आगे आने वाले समय के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं.”
Actor-मॉडल अरबाज पटेल ने आगे कहा, “‘राइज एंड फॉल’ के बाद मुझे अहसास हुआ कि असली ताकत सिर्फ कैमरे पर आप कैसे दिखते हैं, यह नहीं है, यह इस बारे में है कि आप अंदर से कैसा महसूस करते हैं. फिटनेस मेरे लिए एक दिनचर्या से कहीं बढ़कर हो गई. यह थेरेपी, अनुशासन और आत्म-सम्मान का एक मिश्रण बन गई. जब आप अपने शरीर का ध्यान रखते हैं, तो आपका मन भी स्वस्थ होने लगता है. मैंने कई किलोग्राम वजन कम किया है. मैं फिट रहने से चुस्त रहता हूं और आगे आने वाली हर चीज के लिए तैयार रहता हूं, शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से. फिटनेस अब एक दौर नहीं रहा, यह एक जीवनशैली है जो परिभाषित करती है कि मैं आज कौन हूं.”
उनसे जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अरबाज पटेल का आगामी प्रोजेक्ट Actor का एक बिल्कुल नया पक्ष पेश करेगा, जिसमें उन्हें शारीरिक और भावनात्मक सहनशक्ति का प्रदर्शन करना होगा. अरबाज पटेल को ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ और ‘बिग बॉस मराठी सीजन 5’ के लिए जाना जाता है. वह ‘राइज एंड फॉल’ के साथ तीसरे रियलिटी शो का हिस्सा बने.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

इस खतरनाक कीट से सरसों की फसल पर मंडराया खतरा, इस कारण से कीट हो रहे एक्टिव

बिल्ली के बच्चे हुए गायब, भतीजी ने चाचा-चाची के खिलाफ ही करवा दी FIR, जानें पूरी कहानी

राजस्थान के 47 गांवों को 19 साल से नहीं मिला इस बांध का पानी, 1.25 लाख किसान हर साल झेल रहे 200 करोड़ का नुकसान

छोटे रेस्तरां और ठेलों पर बार-बार इस्तेमाल हो रहा तेल बन रहा सेहत का दुश्मन, कैंसर और हार्ट अटैक के बढ़े खतरे पर NHRC सख्त

युवक की हत्या कर मिट्टी में दफनाया, नमक और तेजाब डाला, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा




