New Delhi, 27 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे ‘सेवा पखवाड़े’ के तहत Saturday को देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में, Saturday को Gujarat के Ahmedabad में सांसद दिनेश मकवाना और अन्य भाजपा नेताओं ने वृक्षारोपण किया, जबकि Maharashtra के मीरा भाईंदर में ‘नमो युवा रन’ मैराथन का आयोजन हुआ.
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत Ahmedabad में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृभक्ति का संदेश दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता Ahmedabad पश्चिम Lok Sabha के सांसद दिनेश मकवाना ने की. इस मौके पर Ahmedabad नगर निगम की मेयर प्रतिभाबेन जैन, मणिनगर विधायक अमूल भट्ट, शहर विधायक अमित शाह सहित कई भाजपा नेता और वार्ड प्रभारी उपस्थित थे.
सांसद दिनेश मकवाना ने से कहा कि देश के Prime Minister और वैश्विक नेता Narendra Modi के जन्मदिन के अवसर पर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा जारी रहेगा. Prime Minister जी कहते हैं देश और दुनिया को बचाना है तो पौधे लगाने होंगे. वृक्ष ही इस सृष्टि को बचा सकते हैं. उनका संकल्प है ‘एक पेड़ मां के नाम’. इसको सिद्ध करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता 2 अक्टूबर तक 75 हजार पौधे लगाने वाले हैं. सांसद ने कहा कि भविष्य में इसका फायदा मिलेगा.
इसी तरह, Maharashtra के मीरा भाईंदर में सेवा पखवाड़े के तहत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से ‘नमो युवा रन’ मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य ‘नशा मुक्त भारत’ का संदेश फैलाना था.
कार्यक्रम में शहर के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक भारी संख्या में लोग शामिल हुए और जागरूकता बढ़ाई. कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में स्वास्थ्य व नशा मुक्त जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी गई.
भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता ने कहा कि Prime Minister मोदी ने देश की इतनी सेवा की है, इसके लिए उनके जन्मदिन पर तोहफे के तौर पर भाजपा ने ‘सेवा पखवाड़े’ का फैसला लिया. इसी के तहत यहां ‘नमो युवा रन’ मैराथन का आयोजन किया गया.
–
डीसीएच/एएस
You may also like
विजयदशमी पर कोरबा पुलिस अधीक्षक ने की शस्त्र पूजा
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी` नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू
Travel Tips: अक्टूबर के महीने में आप भी कर सकते हैं इन दो अच्छी जगहों की सैर, आ जाएगा आनंद
Reliance Jio Rs 449 Family Postpaid Plan: Unlimited Calling, 75GB Data और Free Subscriptions के साथ किफायती विकल्प
Gandhi Jayanti 2025 Special : 1888 में गांधीजी ने चुकाई थी मामूली फीस, अब उनके कॉलेज में एक साल की पढ़ाई का खर्चा उड़ा देगा होश!