पणजी, 21 मई . इंडिगो एयरलाइंस ने गोवा में भारी बारिश को देखते हुए अपने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में यात्रियों से कहा गया है कि वे अपने गंतव्य स्थल पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी जरूर लें.
एजवाइजरी में कहा गया है कि गोवा में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इसी को देखते हुए कई फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, वहीं कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट भी कर दिया गया है.
एयरलाइंस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि हमारी टीम यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी यात्री को कोई समस्या न हो. हमारी टीम यात्रियों से लगातार संपर्क में बनी हुई है और उन्हें पल-पल की जानकारी दे रही है.
एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी यात्री समय-समय पर अपने फ्लाइट्स की जानकारी लेते रहें. वे लगातार यह पता करते रहें कि कहीं उनके फ्लाइट्स की टाइमिंग में क्या बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा, सभी अतिरिक्त समय लेते हुए ही आगे कोई योजना बनाएं, ताकि उन्हें आगे चलकर कोई समस्या न हो. इंडिगो ने अपने सभी यात्रियों से सहयोग की अपील की है.
बता दें कि गोवा में मंगलवार शाम से ही भारी बारिश का दौर जारी है. इस वजह से फ्लाइट्स सेवाएं प्रभावित हुई हैं. इससे यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जहां कुछ फ्लाइट्स के समय को बदल दिया गया है, तो वहीं कुछ को डायवर्ट कर दिया गया है. मौसम विभाग ने गोवा में आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इससे पहले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. कल (22 मई) भी बारिश की संभावना जताई गई है.
–
एसएचके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
टैरो राशिफल, 22 मई 2025 : कला योग से कन्या, तुला सहित 4 राशियों के लोग होंगे धनवान, पाएंगे धन संपत्ति का लाभ, जानें टैरो कार्ड्स से कल का राशिफल
तेजस्वी यादव बिहार की रैलियों में गाते रह गए 'माई बहिन योजना', कांग्रेस ने लॉन्च कर लूट लिया क्रेडिट
SM Trends: 21 मई के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
शिखर धवन ने गुरुग्राम में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट, कीमत सुनकर पैरों तले फिसल जाएगी जमीन!
China-Pakistan New Move Regarding CPEC Project : चीन और पाकिस्तान की नई चाल, सीपीईसी प्रोजेक्ट का अफगानिस्तान तक होगा विस्तार, तालिबान सरकार के साथ त्रिपक्षीय समझौता