कोलकाता, 9 मई . माकपा की पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव मोहम्मद सलीम ने कवि रविंद्रनाथ ठाकुर को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को जोरासांको ठाकुरबाड़ी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के साथ बिगड़ती स्थिति पर चर्चा की और दोनों देशों को युद्ध से बचने की सलाह दी.
जोरासांको स्थित ठाकुरबाड़ी रवींद्रनाथ ठाकुर की जन्मस्थली है. मोहम्मद सलीम ने कहा, “जब अलगाव हो रहा है, तो हम देश, लोगों, समाज और समुदाय का एकीकरण चाहते हैं और इस उद्देश्य के लिए रवींद्रनाथ का संदेश कालातीत है. आज हम आतंकवाद से मुकाबला कर रहे हैं. सीमा पर जम्मू और पंजाब में लोग पीड़ित हैं. लोग अपनी जान से कीमत क्यों चुकाएंगे? आपको शांति से रहना सीखना होगा.”
पाकिस्तानी मोर्टार शेलिंग में भारतीय नागरिक के मारे जाने पर उन्होंने कहा, “हम युद्ध के खिलाफ हैं. युद्ध एक बिंदु से शुरू होता है और दूसरे बिंदु पर खत्म होता है. हर युद्ध में विनाश और जान का नुकसान होता है और नागरिकों को निशाना बनाया जाता है. अब हम कह रहे हैं कि पाकिस्तान और भारत दोनों सरकारों को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए. जो लोग युद्ध शुरू करते हैं, वे युद्ध में दोबारा नहीं जाना चाहते हैं. जिन्होंने बलिदान दिया, वे युद्ध नहीं चाहते और आखिरकार हर नागरिक जो अपनी आजीविका के लिए हर रोज लड़ रहा है, वे सब इस युद्ध का शिकार हो रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “चाहे भारत हो या पाकिस्तान, दोनों देशों की वित्तीय संरचना अभी युद्ध के लिए अच्छी नहीं है. वे इस युद्ध को एक सप्ताह भी नहीं चला सकते. पहले से ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में युद्धक उपकरणों की कीमत बहुत अधिक है. दूसरों से पैसे उधार लेकर युद्ध जारी रखने का कोई मतलब नहीं है. हमें बेरोजगारी और दैनिक जीवन यापन के उत्पादों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ युद्ध करना चाहिए. दोनों देशों में करों में वृद्धि होगी और उसके बाद हमारे संसाधनों की कमी होगी. स्कूलों और अस्पतालों के लिए बजट में कमी होगी.”
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
कान के बाल खोलते हैं जीवन का राज, ऐसे बाल हो तो धनवान बनता है व्यक्ति, जानें कुछ ख़ास राज ˠ
रात को बिस्तर में जान से पहले इस चीज में मिलाकर खा लें काली मिर्च, आप कल्पना नहीं कर सकते फिर जो होगा ˠ
आमिर खान की नई प्रेमिका: क्या तीसरी शादी की तैयारी है?
बड़े काम की है साधारण से सफेद पत्थर जैसी दिखने वाली फिटकरी, बूढ़े इंसान को भी बना देती है जवान ˠ
प्लास्टिक के सिप्पी कप से बढ़ रहा बच्चो में कैंसर ! तो आज ही घर से बाहर फेंक दे “ ≁