Patna, 26 अक्टूबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के चुनावी घोषणा पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजद की हताशा साफ दिख रही है. वे सिर्फ भ्रम फैला सकते हैं. इनके पास एकमात्र मॉडल है, लोगों से नौकरी के बदले में जमीन छीनेंगे.
BJP MP ने मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव के नौकरी देने के वादे पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने दावा किया कि हर घर में Governmentी नौकरी देंगे. बिहार में 2 करोड़ 70 लाख परिवार हैं. अगर औसतन 35-40 हजार रुपए मासिक वेतन की Governmentी नौकरी दी जाए, तो इसके लिए 12 लाख करोड़ रुपए चाहिए. बिहार का कुल बजट 3 लाख करोड़ रुपए का है. वे इतना पैसा कहां से लाएंगे?
उन्होंने कहा कि राजद का दावा है कि वे 1 करोड़ 26 लाख जीविका दीदियों को स्थायी करेंगे. बिहार के लोग इस बहकावे में न आएं. उनका एकमात्र मॉडल है, ‘जमीन दो, नौकरी लो.’ उनके पास कोई ठोस रोडमैप नहीं है. वे आपकी जमीन छीन लेंगे, लेकिन नौकरी नहीं देंगे. राजद की लुभावनी बातें हताशा में कही जा रही हैं, जिनका धरातल पर कोई आधार नहीं है.
तेजस्वी की ओर से भ्रष्टाचार और अपराध पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए BJP MP ने कहा कि जो खुद धारा 420 के आरोपी हैं, उनके खिलाफ 10 दिन पहले कोर्ट ने आरोप तय किए हैं. उनके पिता को पहले ही चारा घोटाला सहित अन्य मामलों में सजा हो चुकी है. तेजस्वी पर ‘नौकरी लो, जमीन दो’ और रेलवे भर्ती घोटाले के मामले चल रहे हैं. उनके मुंह से अपराध और भ्रष्टाचार की बातें अच्छी नहीं लगती हैं.
नीतीश कुमार को हाईजैक करने वाले बयान पर प्रसाद ने कहा कि मैं ऐसी हल्की बातों का जवाब नहीं देता. नीतीश कुमार हमारे साथ हैं और 1996 से लालू-राबड़ी के भ्रष्टाचार के खिलाफ मिलकर संघर्ष कर रहे हैं. वे हमारी ताकत हैं.
उन्होंने राजद नेताओं के महागठबंधन की Government बनने पर वक्फ कानून हटाने के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग कानून पढ़ते नहीं, बस हवा में बातें करते हैं. वक्फ कानून संसद ने बनाया है और इसे वापस लेने का अधिकार भी संसद के पास है. सिर्फ बोलने से कुछ नहीं बदलता. वक्फ कानून ईमानदारी से बनाया गया है.
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्फ की जमीन पर मॉल बनाए गए हैं, इस पर भी ध्यान देना चाहिए.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को किन-किन नामों से जाना जाता है? यहां जानिए

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान मोंथा, इन राज्यों में तीन दिन तक तबाही-कर लें तैयारी!

अमेरिकी प्रोफेशनल फुटबॉलर निक मैंगोल्ड का 41 साल की उम्र में निधन

बारिश ने बांग्लादेश को बचा लिया... रद्द मैच में भी चला स्मृति मंधाना का जादू, राधा यादव ने दिखाई कलाकारी

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार को बस ने मारी टक्कर, सगाई से लौट रहे परिवार के साथ हादसा, देखते ही चीख निकल गई




