नई दिल्ली, 04 सितंबर (Udaipur Kiran News). Samsung आज अपना दूसरा Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित करने वाली है, जहां Samsung Galaxy S25 FE 5G लॉन्च होने की उम्मीद है. लेकिन इससे पहले कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22 Ultra 5G पर बंपर डिस्काउंट का ऐलान किया है. अगर आप कम कीमत में प्रीमियम फ्लैगशिप लेने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G Price & OffersSamsung Galaxy S22 Ultra 5G का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट ₹69,999 में लिस्ट किया गया है. फरवरी 2022 में इसकी लॉन्च कीमत ₹1,09,999 थी. यानी अब यह स्मार्टफोन लगभग ₹40,500 सस्ता हो गया है.
-
बैंक ऑफर: साउथ इंडियन बैंक डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (₹500 तक), जिससे प्रभावी कीमत ₹69,499 हो जाएगी.
-
एक्सचेंज ऑफर: पुराने डिवाइस के बदले अधिकतम ₹43,150 तक की बचत संभव है. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन पर निर्भर करेगी.
-
डिस्प्ले: 6.8-इंच Edge QHD+ Dynamic AMOLED 2X, रेजोल्यूशन 3088×1440 पिक्सल, 1–120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट.
-
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1.
-
OS: Android 15.
-
बैटरी: 5000mAh, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट.
-
कैमरा सेटअप:
-
रियर: 108MP प्राइमरी (f/1.8) + 10MP टेलीफोटो (f/2.2) + 12MP अल्ट्रा वाइड (f/2.4).
-
फ्रंट: 40MP (f/2.2).
-
-
अन्य फीचर्स: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रीमियम बिल्ड.
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G अब लगभग आधी कीमत में उपलब्ध है. Galaxy S25 FE की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने पुराने फ्लैगशिप को बेहद आकर्षक कीमत पर उपलब्ध कराया है. यह उन यूजर्स के लिए शानदार डील है जो प्रीमियम डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और प्रो-ग्रेड कैमरा सेटअप चाहते हैं.
You may also like
लापरवाही और कफन के पैसे मांगने के आरोपों पर विभाग प्रमुखों से मांगा जवाब
'दोनों बॉयफ्रेंड ने धोखा दिया...' तान्या मित्तल ने बताया प्यार में हुई दगाबाजी, बसीर अली बोले- 8 रिश्तों में था
तवे` में मक्खन की तरह पिघलने लगेगा हार्ट में जमा ब्लॉकेज, ये पांच घरेलू उपाय आएंगे काम
यात्री प्रतीक्षालय में गूंजी किलकारी, देवदूत बनकर पहुंची आशा कार्यकर्ता, चारों तरफ हो रही तारीफ
Dark Circles : काले घेरे नहीं हट रहे? हो सकता है आपकी डाइट में ये 5 ज़रूरी न्यूट्रिएंट्स गायब हों