यमुनानगर, 11 सितंबर . Haryana के पूर्व Chief Minister और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यमुनानगर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बाढ़ ने किसानों की फसलों, मकानों और रोजगार को भारी नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने Haryana सरकार और केंद्र सरकार से मांग की कि प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा और आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.
हुड्डा ने ट्रैक्टर चलाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावित लोगों से सीधा संवाद किया. उन्होंने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान को देखते हुए प्रति एकड़ 60 से 70 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाना चाहिए. मैं केंद्र सरकार से बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए विशेष पैकेज की मांग करता हूं.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के साथ खड़ी है और संकट के समय लोगों को अकेला नहीं छोड़ेगी.
पूर्व Chief Minister भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह भी बताया कि 15 सितंबर से धान की खरीद शुरू हो रही है. सरकार मार्केट दाम को कम करे ताकि किसानों को राहत मिल सके.
इसके अलावा, उन्होंने छोटी औद्योगिक इकाइयों के पलायन और बंद होने की समस्या पर भी चिंता जताई. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि छोटे उद्योग Haryana की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, लेकिन मौजूदा नीतियों के कारण ये या तो बंद हो रहे हैं या अन्य राज्यों में जा रहे हैं. कांग्रेस इस मुद्दे पर भी प्रभावित लोगों की आवाज उठाएगी और उनकी लड़ाई लड़ेगी.
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में देरी हो रही है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं. मैं प्रशासन से अपील करता हूं कि प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत सामग्री और आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि वे अपने जीवन को फिर से पटरी पर ला सकें. कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करेंगे.
ग्रामीणों ने भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने अपनी समस्याएं रखीं और सरकारी सहायता की कमी की शिकायत की.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने बनाया महारिकॉर्ड, भारत के सिर्फ 9 खिलाड़ी ही कर सके ऐसा
सिर्फ़ 88 लाख करोड़ रुपये का बोझ नहीं, H-1B वीज़ा पर और सख़्ती करने की कगार पर ट्रंप! बदल सकते हैं कुछ नियम
VIDEO: करवाचौथ पर नई गर्लफ्रेंड के साथ दिखे हार्दिक पांड्या, जानिए कौन है 24 साल की माहिका शर्मा?
Chirag Paswan On Seat Sharing : जहां मेरे प्रधानमंत्री हैं, वहां मुझे…सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी की अटकलों के बीच चिराग पासवान ने कह दी बड़ी बात
रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से मिलते` हैं ये 8 चमत्कारी फायदे, तीसरा फायदा आपको हैरान कर देगा