Patna, 24 अक्टूबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर एनडीए को घेरा. उन्होंने कहा कि एनडीए ने बिहार को धोखा दिया है. जनता ने मन बना लिया है कि अब हिसाब लिया जाएगा.
राजद प्रवक्ता ने कहा कि 14 नवंबर के बाद बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की मजबूत Government बनेगी.
महागठबंधन द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव को Chief Minister पद का चेहरा और वीआईपी नेता मुकेश सहनी को उपChief Minister पद का चेहरा घोषित करने पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को अपना Chief Minister मान लिया है. वे जनता की आशा, विश्वास और बिहार का भविष्य हैं. मुकेश सहनी बिहार के अति पिछड़े समाज के बेटे हैं और इस फैसले से राज्य की जनता खुश है.
से बातचीत में तिवारी ने दावा किया कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव के चेहरे पर ही वोट डालेगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को टिकट से वंचित कर दिया गया है, तो अल्पसंख्यकों के बारे में वे क्या कहेंगे.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को बिहार की जनता खोज रही है. जनता इसी चुनाव का इंतजार कर रही थी, जब पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को एनडीए ने धोखा दिया है. राज्य के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है. बिहार गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन का दंश झेल रहा है. हर मामले में बिहार पिछड़ गया है. एनडीए ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया.
तेजस्वी यादव की चुनावी जनसभाओं पर तिवारी ने कहा कि 14 नवंबर के बाद तेजस्वी के नेतृत्व में यहां Government बनेगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने तय कर दिया है कि हमारे सीएम फेस और डिप्टी सीएम फेस कौन होंगे. लेकिन, एनडीए में सीएम फेस ही नहीं है. तेजस्वी यादव और कांग्रेस ने चुनौती दी थी, उसके बारे में एनडीए बताए. लेकिन, एनडीए सीएम फेस घोषित नहीं कर रहा है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

Eknath Shinde: ठाकरे की एकता से एकनाथ शिंदे को डबल फायदा, मुंबई और ठाणे में बीजेपी बैकफुट पर, समझें समीकरण

सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने देश की शान पर पोती कालिख, महिला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से हुई छेड़छाड़, BCCI ने कही ये बात

34 साल पहले आई वो हिंदी फिल्म, जिसे देख सिनेमाघरों में कांप गए थे लोग! अब OTT पर वेब सीरीज बन देगी दस्तक

रोहित शर्मा का शतकों का अर्धशतक, विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जीत के बने हीरो

Bihar Election News : 'सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली', मराठी मानुष ने बोला लालू प्रसाद यादव पर गजब का हमला




