Patna, 3 सितंबर . बिहार के दरभंगा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में Prime Minister मोदी के संबंध में विवादित टिप्पणी की गई, जिसे लेकर भाजपा में रोष है. इसी को देखते हुए ‘बिहार बंद’ का भी आह्वान किया गया है.
इस पर अब बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि Prime Minister के संबंध में की गई टिप्पणी अपमानजनक है. यह राजनीतिक शुचिता के खिलाफ है, लेकिन अफसोस की बात है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इस बात का एहसास नहीं हुआ कि इस तरह की भाषा शैली का इस्तेमाल राजनीति में नहीं होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी के संबंध में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उसे देखते हुए बिहार की जनता इन्हें माफ करने वाली नहीं है. इसी को देखते हुए हमने 4 सितंबर को ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया है, जो सुबह सात बजे से लेकर 12 बजे तक जारी रहेगा.
भाजपा नेता ने कहा कि सिर्फ राजनीतिक लाभ अर्जित करने के मकसद से जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल Prime Minister मोदी के लिए किया गया है, निश्चित तौर पर उसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. यह ऐसी बात है कि इसे लेकर मैं भावुक भी हो गया था. मुझे लगता है कि इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इस बात का एहसास होना चाहिए. अगर उन्हें एहसास होगा, तो उन्हें माफी जरूर मिलेगी.
उन्होंने कहा कि कुछ महीने बाद बिहार में चुनावी बिगुल बज जाएगा. कुछ दिनों बाद चुनाव आयोग भी इसकी तैयारियों में जुट चुका होगा. इसे लेकर बिहार में बैठकों का भी दौर जारी है. भाजपा में भी बैठकों का सिलसिला जारी है. पिछले महीने हमने एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन किया था, जो बिहार की राजनीति के लिहाज से काफी सफल साबित हुआ था. बिहार के लोग पीएम मोदी की गारंटी और Chief Minister नीतीश कुमार के विकास पर विश्वास करते हैं. जनता चाहती है कि उनकी मूलभूत जरूरतों को पूरा किया जाए. बिहार की जनता को इस बात का एहसास है कि सरकार उनका ख्याल रखती है.
–
एसएचके/एएस
You may also like
Hair Fall Reasons : बालों का झड़ना नहीं है सामान्य, हो सकती हैं ये 5 समस्याएं!
सोने की कीमतों में आग लगी! यूपी में लाख पार पहुंचा गोल्ड, नवरात्रि से पहले क्या होगा हाल?
उमस से बेहाल बुंदेलखंड के लिए खुशखबरी! झांसी, चित्रकूट समेत इन 7 जिलों में होगी झमाझम बारिश
रस्सी से गला घोट कर युवक को मौत के घाट उतारने वाला हत्यारा गिरफ्तार
हापुड़ में भारी बारिश का कहर! सड़कों पर भरा पानी, DM ने दिया सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश