New Delhi, 28 सितंबर . देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर बम धमाके की धमकी से सहम गई. Sunday को दिल्ली एयरपोर्ट, स्कूलों और कई संस्थानों को ईमेल के जरिये बम रखने की धमकी दी गई.
इस धमकी भरे मेल के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और तत्काल जांच शुरू कर दी गई. जैसे ही एयरपोर्ट और अन्य संस्थानों को मेल प्राप्त हुआ, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.
बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और डॉग स्क्वॉड को मौके पर भेजा गया. एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही पर नजर रखी गई. स्कूलों व संस्थानों से बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया. हालांकि, अब तक की जांच में सुरक्षा एजेंसियों को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
दिल्ली Police को अब तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. Police अब यह जांच कर रही है कि मेल कहां से भेजा गया है.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में इस तरह के बम धमाके की झूठी धमकियों के कई मामले सामने आ चुके हैं.
इससे पहले, 20 सितंबर को दिल्ली के कई स्कूलों को फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई. धमकी मिलने वाले स्कूलों में नजफगढ़ का कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल, कुतुब मीनार स्थित सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, और द्वारका का डीपीएस स्कूल शामिल थे.
धमकी मिलने के तुरंत बाद दिल्ली Police और बम निरोधक दस्ते ने सभी स्कूलों को खाली कराया और परिसरों में गहन तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई.
इसी तरह, 13 सितंबर को दिल्ली के शालीमार बाग, द्वारका और साकेत स्थित मैक्स के तीन अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. मैक्स हॉस्पिटल के सेंटर ऑफिस को मिले ईमेल में स्पष्ट धमकी दी गई थी कि अस्पताल को बम से उड़ा दिया जाएगा. हालांकि, यह भी अफवाह मात्र साबित हुई.
इससे एक दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट को धमकी भरा एक ईमेल मिला. दिल्ली Police को स्पष्ट रूप से संबोधित करते हुए लिखे गए ईमेल में कहा गया, “उदाहरण के तौर पर Friday को आपके दिल्ली हाईकोर्ट में धमाका पिछले झांसों का संदेह दूर कर देगा. दोपहर के तुरंत बाद जज चैंबर में धमाका होगा.”
–
पीएसके
You may also like
IND A vs AUS A: इंडिया ए के लिए तिलक ने खेली एशिया कप फाइनल जैसी पारी, विकेट की पतझड़ के बीच शतक से चूके
भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड` अभिनेत्री पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपल
छिंदवाड़ा में कफ सिरप से 9 बच्चों की मौत : एनसीडीसी की रिपोर्ट में संक्रमण से इनकार, जांच जारी
करूर भगदड़ : टीवीके नेताओं की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज
कृषि स्नातक के 20 प्रतिशत स्थान आईसीएआर से भरे जाएंगे: शिवराज सिंह चौहान