देहरादून, 10 नवंबर . देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. दिल्ली की इस घटना के बाद उत्तराखंड में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. प्रमुख शहरों और संवेदनशील स्थानों पर Police बल की संख्या बढ़ाते हुए तैनाती की गई है. सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
देहरादून में Police ने भीड़भाड़ वाले इलाके में चौकसी बढ़ा दी है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में Police बल को तैनात कर दिया गया है.
एडीजी वी मुरुगेशन ने रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सघन चेकिंग शुरू करने के निर्देश दिए हैं. बॉर्डर इलाकों में गश्त और निगरानी बढ़ाई गई है. Police और सुरक्षा एजेंसियां हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही हैं.
अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड में सभी एसएसपी और एसपी को अलर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही उत्तराखंड के सभी बॉर्डर एरिया को सील कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
Police ने social media और अफवाहों पर लोगों को ध्यान न देने को कहा है. इसके साथ ही शहर में ड्रोन, निगरानी कैमरों और अन्य तकनीकी गतिविधियों से नजर रखने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही हर जानकारी उच्च अधिकारियों को उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में हुई विस्फोट की घटना को अत्यंत दुखद बताया है. इसमें हताहत एवं घायल हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद एवं चिंताजनक है. Chief Minister ने इस घटना के मद्देनजर उत्तराखंड के डीजीपी को Police को हाई अलर्ट पर रखने, पूरी सतर्कता बरतने और राज्य की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए तथा हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए.
Chief Minister ने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा राज्य Government की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पूरे प्रदेश में चेकिंग अभियान चलाया जाए और हर वाहन की जांच करने के बाद ही उसे छोड़ा जाए.
–
एसएके/एबीएम
You may also like

ईडी ने गैरिसन के रिटायर्ड इंजीनियर की 1.31 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

मप्रः मैहर में बंद घर से निकली जहरीली गैस, पुलिस ने जांच की तो अंदर चल रही थी अवैध केमिकल फैक्ट्री

विकास कार्यों में तेजी लाएं, जनता को मिले सीधा लाभ : राज्यमंत्री कृष्णा गौर

अमरोहा में शादी के एक घंटे बाद दूल्हे की संदिग्ध मौत

महिला को गर्भावस्था का नहीं था पता, अस्पताल में हुआ चौंकाने वाला खुलासा




