jaipur, 8 नवंबर . Supreme court ने Rajasthan के फलोदी में हुए भीषण सड़क हादसे का स्वतः संज्ञान लिया है, जिसमें 2 नवंबर को एक टेंपो ट्रैवलर के खड़े ट्रक से टकरा जाने के बाद कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई थी.
यह मामला अब जनहित याचिका (पीआईएल) के रूप में दर्ज किया गया है और 10 नवंबर को इसकी सुनवाई जस्टिस जेके माहेशवरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की बेंच में होगी.
हादसे के वक्त टेंपो में महिलाएं और बच्चे सवार थे, जो जोधपुर से बीकानेर तीर्थयात्रा पर गए थे. वापसी के दौरान भारतमाला हाईवे पर एक ढाबे के सामने खड़े ट्रक से टेंपो जा टकराया. बताया गया है कि टेंपो तेज रफ्तार में था और एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में ड्राइवर समेत 15 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए.
बता दें कि जोधपुर जिले के फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक टूरिस्ट बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई थी. इस दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए थे.
जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल सभी श्रद्धालु थे जो बीकानेर के कोलायत दर्शन कर सूरसागर लौट रहे थे. देर रात जब उनका टेंपो ट्रैवलर मतोड़ा इलाके से गुजर रहा था, तभी अचानक सड़क पर खड़े एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर Police और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया.
घायलों को तुरंत फलोदी अस्पताल और जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थानाधिकारी अमानाराम ने हादसे में 15 लोगों की मौत की पुष्टि की.
इस दर्दनाक हादसे पर Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया था. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए. प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

Delhi Airport Updates: दिल्ली एयरपोर्ट पर ताजा हालात क्या हैं? अधिकारियों ने दी अब गुड न्यूज

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की दीं शुभकामनाएं

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार खत्म होने से पहले रविवार को पार्टियां लगाएंगी पूरी ताकत

न्याय कुछ लोगों का विशेषाधिकार नहीं... पीएम मोदी की मौजूदगी में सीजेआई गवई ने क्यों कही ये बात

आचार्य चाणक्यˈ अनुसार हर मनुष्य को कुत्ते से लेनी चाहिए ये 4 सीख जीवन में होंगे कामयाब﹒




