चेन्नई, 13 अक्टूबर . भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई और डीएमके के कोषाध्यक्ष टीआर बालू Monday को सैदापेट अदालत में पेश हुए. यह पेशी टीआर बालू द्वारा अन्नामलाई के खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे से जुड़ी है. सुनवाई मजिस्ट्रेट सेंथिल कुमार की देखरेख में हुई .
यह मामला तब शुरू हुआ, जब अन्नामलाई ने ‘डीएमके फाइल्स’ जारी की थी. इन फाइल्स में टीआर बालू और अन्य डीएमके नेताओं की संपत्तियों का विवरण दिया गया था. के. अन्नामलाई ने दावा किया था कि टीआर बालू के पास 21 कंपनियां हैं, लेकिन बालू ने इसे झूठा और अपमानजनक बताया. टीआर बालू ने अन्नामलाई के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करा दिया.
पिछली सुनवाई में टीआर बालू अदालत में पेश होकर करीब डेढ़ घंटे तक गवाही दे चुके हैं. इस दौरान अन्नामलाई के वकील पॉल कनगराज ने उनसे सवाल-जवाब किए थे. Monday की सुनवाई में अन्नामलाई का पक्ष मजबूत करने के लिए उनके वकील ने फिर टीआर बालू से जिरह की. अदालत की कार्यवाही में दोनों नेता मौजूद रहे.
इस केस ने तमिलनाडु की राजनीति में हलचल मचा दी है. भाजपा का कहना है कि “डीएमके फाइल्स” के जरिए उन्होंने भ्रष्टाचार उजागर किया, जबकि डीएमके इसे साजिश करार दे रही है.
टीआर बालू ने कहा कि के. अन्नामलाई के दावों से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है और वे कानूनी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे. दूसरी ओर, अन्नामलाई ने दावा किया कि उनके पास सारी जानकारी सही है और वे अपने आरोपों को साबित करेंगे.
सुनवाई के दौरान अदालत में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी, क्योंकि दोनों पक्षों के समर्थक बाहर जमा थे. फैसला अभी लंबित है और अभी तमिलनाडु की राजनीति में इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है.
टीआर बालू वर्तमान में श्रीपेरंबदूर निर्वाचन क्षेत्र से Lok Sabha सदस्य हैं. 1996 से लेकर अब तक चेन्नई दक्षिण और श्रीपेरंबदूर से सात बार चुने गए हैं .
–
एसएचके/वीसी
You may also like
जिले में फर्जी सिम कार्ड का अवैध कारोबार, चार आरोपित गिरफ्तार
झारखंड के सात जिलों में पिछड़ों की अनदेखी बर्दाश्त योग्य नहीं : अरूण
रांची में ज्वेलरी शॉप में ठगी का प्रयास विफल, अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार
हिंडालको की पहल पर जनजातियों को पेयजल की समस्या से मिली निजात
नि:संतान महिला 10 महीने से कोमा में थी,` आंख खुली तो गोद में मिला उसका पैदा किया बच्चा