अगली ख़बर
Newszop

प्रधानमंत्री मोदी ने तीजनबाई के परिजन से फोन पर बात कर जाना हालचाल

Send Push

दुर्ग, 1 नवंबर . छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए Prime Minister Narendra Modi Saturday को नवा रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका और पद्मविभूषण से सम्मानित तीजनबाई के परिजनों से फोन पर बात कर उनका हालचाल जाना है.

तीजनबाई की बहू वेणु देशमुख ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके पास Prime Minister मोदी के सचिव का फोन आया था. उन्होंने कहा कि ‘आपसे Prime Minister Narendra Modi बात करना चाहते हैं.’ मैं उनकी आवाज को सुनकर आश्चर्य में पड़ गई थी. जब मैंने Prime Minister की आवाज सुनी और उन्हें नमस्ते किया, तो उन्होंने कहा कि ‘मैं Prime Minister Narendra Modi बोल रहा हूं.’

उन्होंने बताया कि हम लोगों की करीब 1 मिनट 18 सेकंड तक बात हुई है. बातचीत में Prime Minister ने तीजनबाई की सेहत के बारे में हमसे पूरी जानकारी ली है और जल्द स्वस्थ होने की भगवान से कामना की है. Prime Minister ने कहा कि अगर आप लोगों को कहीं मेरी जरूरत होगी तो बताइएगा. हम लोग आपके साथ खड़े हैं.

वेणु देशमुख ने बताया कि मैंने Prime Minister को बताया कि उनका स्वास्थ्य काफी खराब है. उनके शरीर में काफी कमजोरी आ गई है, फिर मैंने उनसे कहा कि वे खाना नहीं खा पा रही हैं. उन्हें खाने में दिक्कत होती है, इसलिए सूप बनाकर देते हैं, फिर उन्होंने कहा कि मेरे लायक कुछ काम होगा तो बताना. इसके बाद उन्होंने कहा कि वे नवा रायपुर में स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं मिलना चाहता था, लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं आ सका, इसलिए फोन पर ही हालचाल पूछ रहा हूं.’ इसी बीच दुर्ग कलेक्टर अभिषेक सिंह और एसडीएम भी मेरे घर आए थे और हम लोगों ने बात की है.”

वेणु देशमुख ने बताया कि मैं Prime Minister मोदी से बात करते समय बहुत भावुक थी और कुछ नहीं बोल पाई थी, लेकिन अब मैं Prime Minister मोदी से अनुरोध करती हूं कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति इस समय कमजोर है, इसलिए Government से निवेदन है कि घर के किसी एक सदस्य को Governmentी नौकरी दी जाए जिससे परिवार का गुजर-बसर ठीक से हो सके.

आपको बता दें कि कला के क्षेत्र में तीजनबाई ने पंडवानी लोककला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. तीजनबाई पंडवानी गायिका हैं. 1980 में तीजन बाई ने सांस्कृतिक राजदूत के रूप में इंग्लैंड, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, टर्की, माल्टा, साइप्रस, रोमानिया और मॉरीशस की यात्रा की थी और 1988 में पद्मश्री सम्मान मिला था.

इसके साथ ही 1995 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. साल 2019 में पद्म विभूषण सहित कई सम्मान से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है.

एसएके/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें