Mumbai , 9 अक्टूबर . टी-सीरीज अपने प्रशंसकों के लिए लगातार एक से बढ़कर एक गाने पेश करता रहता है. टी-सीरीज ने Thursday को भक्ति गीत ‘राम जानकी’ रिलीज किया. इस गाने को तुलसी कुमार और अपारशक्ति खुराना ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, जबकि इसके बोल सीपी झा ने लिखे हैं.
संगीत राज आसो ने इसे तैयार किया है और म्यूजिक प्रोडक्शन आकाश रिजी ने संभाला है.
टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने की जानकारी देते हुए एक क्लिप शेयर की, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, “हर नोट एक प्रार्थना है, हर शब्द उनका नाम है.”
‘राम जानकी’ गीत की कहानी भावनाओं से भरी है. इसमें एक परिवार की मार्मिक कहानी दिखाई गई है, जहां भाई-भाभी अपने छोटे भाई को पढ़ाने के लिए अपना घर बेच देते हैं, लेकिन उसे इसकी भनक तक नहीं लगने देते. वे किराए के मकान में रहने लगते हैं. समय बीतता है और छोटा भाई पढ़ाई पूरी कर काबिल बनता है.
अपनी मेहनत और लगन से वह उसी घर को खरीदकर अपने भाई-भाभी को तोहफे में देता है. यह कहानी परिवार, त्याग और प्रेम की भावना को खूबसूरती से दर्शाती है.
टी-सीरीज का यह नया गीत भक्ति और पारिवारिक मूल्यों का सुंदर मेल है, जो श्रोताओं को न केवल भक्ति रस में डुबोता है, बल्कि मानवीय रिश्तों की गहराई को भी उजागर करता है. यह गाना यूट्यूब और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.
टी-सीरीज अपने प्रशंसकों को खुश करने और जोड़े रखने के लिए अक्सर किसी भी त्योहार के आने के पहले भक्ति गीत रिलीज करता रहता है. इससे पहले उन्होंने जन्माष्टमी और नवरात्रि के मौके पर ‘दरस कन्हैया के’, ‘मां मेरी मां’, ‘गरबे वाली रात’, ‘ये चोला माई तेरा चोला’ जैसे और कई गाने रिलीज कर चुके हैं.
उन्होंने साल 2023 में दिवाली से पहले जुबिन नौटियाल की आवाज में ‘मेरे घर राम आए हैं’ रिलीज किया था, जो कि काफी ट्रेंड किया था.
–
एनएस/वीसी
You may also like
11 चौके 4 छक्के और 94 रन! Richa Ghosh ने SA-W के खिलाफ सेंचुरी से चूककर भी रचा इतिहास, एक साथ तोड़ कई महारिकॉर्ड
अपने इस अंग में खीरे डाल कर बेच` रहा था लड़का देखते ही हो जाएगी उल्टी देखकर सबके उड़ गए होश
गाजीपुर इलाके में बाइक सवारों ने धक्का मारकर छीना आईफोन चार दिन बाद लिखा गया मुकदमा
'सीजफायर से डरते हैं पुतिन', यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताई रूस की रणनीति
सीएम धामी की वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात, उत्तराखंड को मिले सहयोग के लिए जताया आभार