नई दिल्ली, 4 सितंबर (Indias News): उत्तर भारत में मानसून का कहर जारी है. दिल्ली, Uttar Pradesh, Bihar, Punjab, Haryana और Rajasthan समेत कई राज्यों में बुधवार को हुई तेज बारिश से नदियां उफान पर हैं और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
दिल्ली-एनसीआर में बाढ़ जैसे हालातसुबह की बारिश के बाद यमुना का जलस्तर खतरे के निशान (205.33 मीटर) से ऊपर 207 मीटर तक पहुंच गया. दिल्ली एयरपोर्ट पर 340 से ज्यादा उड़ानें लेट हो गईं. शाम 5 बजे तक 273 उड़ानों का डिपार्चर और 73 उड़ानों का अराइवल प्रभावित रहा.
यमुना बाजार, ओल्ड उस्मानपुर, ओल्ड गढ़ी मेंडू, तिब्बती बाजार और मोनेस्ट्री मार्केट समेत निचले इलाकों में पानी भर गया है. बुधवार को सभी स्कूल बंद रखे गए और अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए गए हैं.
गाजियाबाद में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया और कई कारें आधी डूब गईं. सात गांव बाढ़ की चपेट में हैं, जहां कुछ घरों की एक मंजिल तक पानी भर गया. नोएडा में दोपहर को अचानक अंधेरा छा गया और करीब दो घंटे तेज बारिश हुई.
यमुना का जलस्तर बढ़ने से नोएडा के करीब 1000 फार्महाउस में पानी भर गया. यहां से लोगों को रेस्क्यू किया गया. मथुरा में बाढ़ से 900 परिवार प्रभावित हैं. आगरा में यमुना का पानी ताजमहल की बाउंड्री तक पहुंच गया, जिससे कई घाट और 8 श्मशान घाट डूब गए.
Punjab के 23 जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. 1200 से ज्यादा गांव पानी में डूब गए हैं. अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लोग लापता बताए जा रहे हैं. सभी स्कूल-कॉलेजों को 7 सितंबर तक बंद करने का आदेश दिया गया है.
Haryana में भारी बारिश, कई स्कूल बंदHaryana के झज्जर, हिसार, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में 3-5 फीट तक पानी भर गया है. अंबाला के सैकड़ों घरों में 2-4 फीट पानी भरा हुआ है. हथिनीकुंड बैराज से लगातार 67 घंटे से पानी छोड़ा जा रहा है. यहां 200 से ज्यादा स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
Himachal Pradesh में भूस्खलन, 13 की मौतHimachal Pradesh में 1300 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. पिछले 24 घंटे में मकान गिरने और लैंडस्लाइड से 11 लोगों की मौत हुई. कुल्लू में आज सुबह भूस्खलन से 2 लोगों की मौत हुई. मंडी जिले के सुंदरनगर में कल शाम दो घरों पर लैंडस्लाइड हुआ, जिसमें 7 लोग मारे गए. मलबे से अब तक 4 शव निकाले गए हैं. राज्य के 7 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद हैं.
Madhya Pradesh में औसत से ज्यादा बारिशMadhya Pradesh में इस सीजन अब तक 970.28 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 104% ज्यादा है. यहां सामान्य बारिश का औसत 939.8 मिमी है. पिछले साल 1117.6 मिमी बारिश हुई थी.
You may also like
भारत विरोधी पोस्ट पर ऑस्ट्रियाई अर्थशास्त्री का 'एक्स' अकाउंट ब्लॉक
भारत के इन` रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाक
गलती से च्युइंगम` निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी!
पढ़ाई के पैसों की है टेंशन? LIC दे रही है आपकी पूरी फीस, बस 22 सितंबर से पहले करें ये काम
मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लंगड़ा हुआ बदमाश