New Delhi, 21 सितंबर . बिहार के पूर्णिया से Lok Sabha सांसद पप्पू यादव ने Sunday को भारत-Pakistan के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैच कराना गलत नहीं है, लेकिन Political दलों का दोहरा रवैया देश के सम्मान और जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करता है.
पप्पू यादव ने समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कहा कि आप रिश्तों को बहुत तल्खी नहीं दे सकते हैं. लेकिन, सवाल यह है कि जब वोट की बारी आती है, तो नफरत को भुनाया जाता है. तब ऐसा माहौल बना दिया जाता है कि मानो युद्ध होने वाला हो. विदेश नीति में भी राजनीति करना और देश के सम्मान का ख्याल न रखना गलत है. जब कमाई और फायदे का समय आता है, तब सब आंख बंद कर लेते हैं.
उन्होंने कहा कि सवाल मैच का नहीं है, सवाल यह है कि जब पैसे कमाने की बारी आती है तब भारत-पाक दुश्मनी क्यों भूल जाते हैं? Pakistan से हमारी सीमा पर गोलियां चलती हैं, हमारे सैनिक शहीद होते हैं, यह क्यों भुला दिया जाता है?
तेजस्वी यादव के एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें Prime Minister Narendra Modi को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई. इस पर पप्पू यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि किसी कार्यक्रम में किसी को गाली देना बेहद गलत है. यह समाज को कमजोर करता है. किसी की मां के लिए अपशब्द कहना अपराध है. मां, मां होती है, गाली देना स्वीकार्य नहीं. जिसने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है, उसे पार्टी से बाहर करना चाहिए. उस पर First Information Report होनी चाहिए. ऐसे लोग समाज, संस्कृति और संस्कार के दुश्मन होते हैं.
लालू परिवार में जारी घमासान को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि परिवार के मामलों में मैं कोई दखल नहीं दूंगा. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. Political परिवारों में यह सब चलता रहता है. किसी एक घटना से राजनीति पर असर पड़ना गलत है. परिवार बिखरने के पीछे कई कारण होते हैं, जिन्हें खत्म किया जाना चाहिए.
–
पीएसके
You may also like
जेब में रोटी, टेबल पर पैर...नशे की हालत में मैडम ने तो गजब ही कर दिया, सैलरी 1 लाख, पद जानकार हो जाएंगे शॉक्ड
दिल्ली : 15 साल के नाबालिग ने ली मासूम की जान, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
'बिग बॉस 19' में उर्फी जावेद की एंट्री ने मचाया धमाल, रोमांस और तकरार से भरपूर रहा एपिसोड
उम्मीदवारों का पैनल तैयार, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया नाम
'ग्रीन दुर्गा पूजा' है प्रकृति के प्रति आभार जताने का तरीका, इको-फ्रेंडली विकल्प अपना रहा भारत