Mumbai , 27 सितंबर . शारदीय नवरात्रि पर Bollywood और भोजपुरी से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री तक, हर तरफ मां दुर्गा की भक्ति की धूम देखने को मिल रही है. इस पावन अवसर पर टेलीविजन की लोकप्रिय Actress देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने पारंपरिक साड़ी वाले लुक की तस्वीरें social media पर शेयर की हैं.
देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की, जिनमें उनका देसी अवतार और नवरात्रि का उत्साह साफ झलक रहा है.
देवोलीना ने हल्के हरे रंग की साड़ी पहनी है, जो उनकी सुंदरता को और निखार रही है. इस साड़ी पर जरी और मीना जाल का बारीक काम किया गया है. इसके साथ उन्होंने गहरे हरे रंग का ब्लाउज पहना है, जो साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लग रहा है.
अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए देवोलीना ने माथे पर हरे रंग की बिंदी लगाई और अपने शॉर्ट हेयर को खुला छोड़ा है.
पहली तस्वीर में देवोलीना बैठकर अपनी साड़ी को संवारती नजर आ रही हैं और उनकी नजर दूसरी ओर है. दूसरी तस्वीर में वह अपने बालों को कान के पीछे करते हुए हल्की मुस्कान के साथ कैमरे की ओर देख रही हैं.
तीसरी तस्वीर में वह दीवार के सहारे बैठकर चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान के साथ पोज देती दिख रही हैं. इन तस्वीरों में उनका आत्मविश्वास प्रशंसकों को खूब भा रहा है.
देवोलीना ने इन तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर कैप्शन भी लिखा, “परंपराओं में लिपटे हुए, भक्ति में सराबोर और प्रेम व आनंद के साथ मां दुर्गा का स्वागत करने के लिए तैयार.”
social media पर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे और नवरात्रि की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो देवोलिना ने 2011 में शो ‘सांवरे सबके सपने प्रीतो’ से अभिनय की शुरुआत की थी. इसके बाद वह ‘साथ निभाना साथिया’, ‘लाल इश्क’, ‘साथ निभाना साथिया 2’, और ‘दिल दियां गल्लां’ जैसे शो में काम कर चुकी हैं. Actress ‘बिग बॉस 13’, ‘बिग बॉस 14’, ‘बिग बॉस 15’, और ‘डांस इंडिया डांस 2’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं.
–
एनएस/वीसी
You may also like
Aadhaar Card में अलग अलग चीजें अपडेट कराने पर अलग अलग लगता है शुल्क, जानें कब देना होता है कितनी शुल्क
Sharadiya Navratri 2025: महानवमी के दिन आप भी जरूर करें ये छोट छोटे उपाय, मिलेगा इसका लाभ
1 अक्टूबर से बदला UPI का नियम, Gpay-PhonePe पर नहीं कर पाएंगे ये काम
मध्य प्रदेश में अगले चार दिन बारिश के आसार, अक्टूबर में दिन में गर्मी और रात में ठंड का होगा अहसास
मुख्य सचिव से सेवानिवृत्ति के बाद प्रबोध सक्सेना बने हिमाचल बिजली बोर्ड के अध्यक्ष, तीन साल के लिए नियुक्ति