Mumbai , 5 अक्टूबर . भोजपुरी इंडस्ट्री में अब डांस और एक्टिंग के अलावा social media पर भी कलाकारों की खास मौजूदगी देखने को मिलती है. आज के दौर में इंस्टाग्राम फैंस से जुड़ने का एक आसान और मजेदार जरिया बन गया है, जहां कलाकार अपनी जिंदगी के छोटे-छोटे पल, परफॉर्मेंस और खास इवेंट्स की झलकियां फैंस के साथ साझा करते हैं. इस कड़ी में Sunday को भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस श्वेता शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो पोस्ट किया.
पोस्ट ने उनके फैंस के बीच काफी चर्चा बटोरी है. इस वीडियो में श्वेता शर्मा ने अपनी जबरदस्त डांसिंग स्किल्स दिखाते हुए नेहा कक्कड़ के गाने ‘एक तो कम जिंदगानी’ पर परफॉर्म किया है, जो social media पर खूब देखा जा रहा है.
श्वेता शर्मा के इस इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने एक इवेंट में अपनी परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बड़े ही जोश के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. उनका डांस इतना खूबसूरत और दमदार है कि हर कोई उनके वीडियो को दोबारा जरूर देख रहा है. वीडियो में वह नेहा कक्कड़ और यश नारवेकर के गाने ‘एक तो कम जिंदगानी’ पर नोरा फतेही की स्टाइल में डांस करती दिख रही हैं. अपने शानदार डांस मूव्स से श्वेता ने स्टेज पर धमाल मचा दिया. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ” ‘प्यार दो प्यार लो’ पर पावर पैक और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस. स्टेज पर मजा दिया धमाल. प्योर वाइब्स. ऑडियंस ने भरपूर एन्जॉय किया.”
बात करते हैं गाने ‘एक तो कम जिंदगानी’ की, तो इस गाने को नेहा कक्कड़ और यश नारवेकर ने गाया है. वहीं म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है. यह गाना एक पुराने क्लासिक गीत ‘प्यार दो प्यार लो’ का रीमिक्स वर्जन है, जो पहले सपना मुखर्जी ने गाया था.
बता दें कि हाल ही में श्वेता शर्मा को पवन सिंह के गाने ‘घाघरी’ के लिए खूब सराहना मिली. म्यूजिक वीडियो में उनके ग्लैमरस लुक ने चार चांद लगा दिए. वहीं, पवन सिंह के अलग अंदाज इंटरनेट पर खूब चर्चित हुआ था.
–
पीके/एएस
You may also like
पत्नी के वियोग में राजमिस्त्री ने की आत्महत्या
छात्रा को अगवा कर बलात्कार करने का आरोपित गिरफ्तार
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग