New Delhi, 21 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. Political दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच India निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने सख्त निर्देश दिए.
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा के आम चुनाव 2025 और 8 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. आयोग ने राज्य-केंद्र शासित प्रदेशों की Governmentों को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू करने के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
ईसीआई द्वारा जारी पत्र के अनुसार, शिकायतों का 100 मिनट के भीतर समाधान सुनिश्चित करने के लिए पूरे बिहार में 824 उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं. नागरिक-Political दल ईसीआईनेट पर सी-विजिल ऐप का उपयोग करके आदर्श आचार संहिता के उल्लंघनों की भी रिपोर्ट कर सकते हैं.
बिहार चुनाव और उपचुनाव वाले राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में 21 अक्टूबर तक सी-विजिल ऐप का उपयोग करके 650 शिकायतें दर्ज की गई हैं. इनमें से 649 का निपटारा किया जा चुका है और 612 शिकायतें यानी 94 प्रतिशत शिकायतों का समाधान 100 मिनट के भीतर किया गया.
कॉल सेंटर नंबर 1950 सहित एक शिकायत निगरानी प्रणाली स्थापित की गई है, जिसमें जनता या Political दल का कोई भी सदस्य संबंधित डीईओ-आरओ के पास शिकायत दर्ज करा सकता है. यह प्रणाली अब 24 घंटे चालू है. इसके अलावा, विभिन्न राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में Tuesday को बहु-प्रवर्तन एजेंसियों के समन्वित दृष्टिकोण के माध्यम से 71.32 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की नकदी, शराब, ड्रग्स, पुरानी धातुएं और अन्य मुफ्त वस्तुएं जब्त की गई हैं.
–
डीकेपी/
You may also like
Scorpio N को अपडेट कर रही Mahindra, नए फीचर्स से धूम मचाएगी SUV, जानें डिटेल्स
यूं अवध में विलेन बन गए नेपाल के राणा वीर नरसिंह कुंवर, जानें 1857 की क्रांति से जुड़ी वो कहानी
आरती गिरिराजजी की, जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय जय जय गिरिराज, गोवर्धन पूजा में करें आरती भजन | Shri Giriraj Ji Ki Aarti Lyrics
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में नहीं टिक पाएगा शांति समझौता, जानिए जिन्ना के देश को क्यों डंसेगा तालिबान का 'सांप'?
Bigg Boss 19 Promo: गुंडी औरत... फरहाना और नीलम के बीच हुई गंदी लड़ाई, नेहल और बसीर के लव एंगल पर भड़कीं मालती