रांची, 13 अक्टूबर . राजधानी रांची में Monday को पांच घंटे के भीतर Police और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाएं हुईं. इन घटनाओं में Police की गोली से दो अपराधी घायल हुए हैं. इनके अलावा मौके से तीन अन्य अपराधियों को Police ने गिरफ्तार किया है. दोनों घटनाओं के बाद कई हथियार बरामद किए गए हैं.
पहली घटना Monday सुबह तुपुदाना-बालसिरिंग इलाके में हुई. यहां कुख्यात सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधी बड़ी घटना अंजाम देने के इरादे से इकट्ठा हुए थे. एसएसपी राकेश रंजन को इसकी सूचना मिली. उन्होंने तुरंत स्पेशल टीम मौके पर भेजी. बालसिरिंग पहाड़ के पास Police को देखते ही अपराधी गोली चलाने लगे.
Police की जवाबी कार्रवाई में गिरोह से जुड़ा अपराधी आफताब घायल हो गया, जबकि दो अन्य अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया गया. उनके पास से हथियार और कारतूस बरामद किए गए. Police जांच में सामने आया कि घायल अपराधी आफताब डोरंडा के कुसई कॉलोनी में हुई हालिया फायरिंग में शामिल था, जिसे रंगदारी वसूली और दहशत फैलाने के उद्देश्य से अंजाम दिया गया था.
रांची एसएसपी राकेश रंजन के अनुसार, गिरोह शहर में बिल्डरों और कारोबारियों से रंगदारी वसूली के लिए लगातार दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था.
दूसरी मुठभेड़ मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में Monday दोपहर को हुई, जहां Police की जवाबी कार्रवाई में कुख्यात अपराधी प्रभात राम गोली लगने से घायल हो गया. मौके से उसके साथी संजय राम को भी गिरफ्तार किया गया. मौके से एक कार्बाइन, पिस्टल और बाइक बरामद की गई. घायल अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने घटना की पुष्टि की है. Police को सूचना मिली थी कि प्रभात राम गिरोह रंगदारी वसूली करने पहुंचा है. इसी आधार पर Police टीम ने इलाके में गश्त बढ़ाई. जांच के दौरान जब बाइक सवार संदिग्धों को रोकने का इशारा किया गया तो अपराधियों ने Police पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में प्रभात राम घायल हुआ.
Police के मुताबिक, यह गिरोह ईंट-भट्ठा और कोयला कारोबारियों से अवैध वसूली करता था और भय फैलाने के लिए फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देता था. एसएसपी राकेश रंजन ने बताया, ”अपराधियों के पास अब दो ही रास्ते हैं या तो आत्मसमर्पण करें या Police की गोली खाने को तैयार रहें.”
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 10 अक्टूबर को खलारी थाना क्षेत्र में Police और राहुल दुबे गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें गैंग के दो सदस्य साजन अंसारी और अमित गुप्ता घायल हुए थे, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया गया था. उस कार्रवाई में भी Police ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए थे.
–
एसएनसी/एसके
You may also like
पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति सारकोजी की 5 साल जेल की सजा अगले सप्ताह से शुरू होगी
राज्य के व्यापारी, डॉक्टर्स सभी दहशत में जीने को मजबूर : बाबूलाल
घाटशिला उपचुनाव के लिए भाजपा ने बाबूलाल, अन्नपूर्णा और चंपाई सहित 40 नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक
उपराज्यपाल सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की 36वीं बैठक की अध्यक्षता की
दिवाली-छठ को लेकर डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, विधि-व्यवस्था और शांति बनाये रखने का निर्देश