Patna, 23 सितंबर . युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने Tuesday को बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार को लेकर कहा कि हमारे यहां पर कहीं भी चुनाव होते हैं तो सबसे पहले हम मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ते हैं. उसके बाद जो एमएलए होते हैं, वे अपना Chief Minister तय करते हैं. हालांकि बिहार में क्या होगा, वह लीडरशिप तय करेगी.
Patna में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर द्वारा भाजपा के नेताओं पर लगाए गए आरोपों को लेकर कहा कि प्रशांत किशोर से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा से कह रही है कि बिहार में भ्रष्ट Government है. पहले ही अशोक चौधरी के ऊपर कई आरोप लगाए गए थे. जब वे भाजपा या जेडीयू में आ गए हैं, तो सब आरोप समाप्त हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की Government में भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. लगातार करप्शन का केंद्र बिंदु बिहार बना हुआ है. पिछले 20 साल से अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. बलात्कार के आरोपी और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. अपराधियों को पता है कि जब तक केंद्र में भाजपा की Government है, यहां पर डबल इंजन की Government है, उनको कुछ नहीं हो सकता है.
भाजपा नेता आरके सिंह द्वारा अपने ही गठबंधन के नेताओं के ऊपर सवाल खड़ा करने को लेकर कहा कि एनडीए में एक दूसरे से मुकाबला हो गया है, लेकिन असली बात उनके ग्रुप में क्या चल रहा है, नहीं है; बिहार में क्या हो रहा है, यह है. उन्होंने कहा कि यहां जमीन छीनी जा रही है, सबसे ज्यादा पलायन यहां हो रहा है. यहां के युवा दूसरे प्रदेशों में जाकर मेहनत मजदूरी कर रहे हैं. बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं. कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
GST स्लैब में हुए बदलाव पर उन्होंने कहा कि गरीब लोगों की सहूलियत की याद पीएम Narendra Modi को आठ साल बाद आई है. आठ साल जब लोगों का खून चूस लिया, उसके बाद अब जगे हैं. आठ साल पहले ही राहुल गांधी ने कहा था कि यह GST नहीं है, यह गब्बर सिंह टैक्स है. पीएम मोदी को गलती पहचानने में आठ साल लग गए हैं. इस पर उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. नुकसान हुए लोगों और छोटे व्यापारियों का व्यापार खत्म होने की जिम्मेदारी कौन लेगा? उन्होंने कहा कि यह कदम चुनाव प्रेरित है.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
एशिया में UG-PG के लिए सबसे बेस्ट देश कौन सा है? चौंकाने वाला है नाम, भारत से इसकी दूरी भी जान लें
AFG vs BAN 2nd T20: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
गलत तरीके से पका रहे दाल हैं` 90 फीसदी लोग, थाली में आने से पहले कम हो जाती है ताकत, जान लें सही तरीका
महात्मा गांधी पर बात करना 'सूरज को दीया दिखाने जैसा'- राजपाल यादव
'कफ सिरप में जहरीले रसायन मौजूद नहीं', डीजीएचएस ने उपयोग के लिए परामर्श किया जारी