इंदौर, 10 अक्टूबर . Madhya Pradesh के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लव जिहाद के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि हर समस्या का समाधान कानून से नहीं हो सकता. समाज में जागरूकता और संस्कारों के जरिए ही इस पर नियंत्रण संभव है.
इंदौर में पत्रकारों से बातचीत में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए, क्योंकि गलत राह पर जाने से उन्हें केवल संस्कार ही रोक सकते हैं. ये संस्कार परिवार, स्कूल और कॉलेज से मिलते हैं.” विजयवर्गीय ने जोर देकर कहा कि हर मुद्दे के लिए कानून बनाना उचित नहीं है.
उन्होंने भारतीय समाज के पारंपरिक ताने-बाने का जिक्र करते हुए कहा, “पहले India में कानून का इतना प्रचलन नहीं था. गांवों में पंचों के फैसले को ईश्वर की वाणी माना जाता था, क्योंकि समाज संस्कारित था. पहले लोग बड़ों के सामने पान या सिगरेट तक नहीं पीते थे, लेकिन आधुनिकता ने यह स्थिति बदल दी.”
विजयवर्गीय ने सनातन संस्कृति की ताकत पर जोर देते हुए कहा, “सनातन का इतिहास पांच हजार साल से भी पुराना है. कुछ लोग इसे विकृत दृष्टि से देखते हैं, लेकिन हम उनकी दृष्टि का भेदन कर सनातन का झंडा ऊंचा करते रहेंगे.”
लव जिहाद से जुड़े ‘आई लव’ आंदोलन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कई मामलों में षड्यंत्र की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. “कई बार ऐसे लोग पकड़े गए हैं, जो सुनियोजित ढंग से काम कर रहे थे.”
हाल के महीनों में Madhya Pradesh में लव जिहाद के 50 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें Bhopal और इंदौर में विशेष रूप से जांच तेज हुई है. विजयवर्गीय ने इन मामलों को सामाजिक जागरूकता से जोड़ते हुए कहा कि परिवारों को बच्चों को नैतिक मूल्य सिखाने चाहिए.
मंत्री ने इंदौर नगर निगम द्वारा पार्षद अनवर कादिर को हटाने के फैसले को ‘अनूठी पहल’ बताया. कादिर पर भ्रष्टाचार और नियमों के उल्लंघन के आरोप थे. विजयवर्गीय ने कांग्रेस से अपील की कि वह इस निर्णय का समर्थन करे.
–
एससीएच
You may also like
नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप: हिमांशु जाखड़ ने नीरज चोपड़ा का मीट रिकॉर्ड तोड़ा
मैं तुम्हारे बड़े... मुशीर खान को मारने के लिए उठाया था बल्ला, अब पृथ्वी शॉ ने मांगी माफी
Rajasthan weather update: प्रदेश में बदल गया है मौसम, 7 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
बाबा रामदेव ने बताया खून बढ़ाने का देसी` नुस्खा, बुलेट की स्पीड से 7 दिन में 7 से 14 हो जाएगा हीमोग्लोबिन
Kantara Chapter 1: बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार