करनाल, 22 सितंबर . Haryana के करनाल में Monday को महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर सेक्टर 8 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रदेश Government के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने महाराजा अग्रसेन की मूर्ति का अनावरण किया.
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक जगमोहन आनंद और मेयर रेणु बाला गुप्ता भी उपस्थित रहे. इस दौरान नवरात्रि के पावन अवसर पर उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दी गईं.
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने अपने संबोधन में कहा, “मैं सभी देशवासियों को महाराजा अग्रसेन जयंती और नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मैं Chief Minister नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने वैश्य समाज की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए महाराजा अग्रसेन जयंती को प्रदेश स्तरीय उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया.”
उन्होंने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि Government ने पहली बार इस जयंती को भव्य स्तर पर आयोजित किया.
इसके साथ ही विपुल गोयल ने GST दरों में कमी की घोषणा को भी ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा, “आज का दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि GST की दरों को 18 प्रतिशत और 5 प्रतिशत के स्लैब में समायोजित किया गया है. कई वस्तुओं को टैक्स मुक्त किया गया है, जबकि कई अन्य को 5 प्रतिशत स्लैब में लाया गया है. इससे आम लोगों का व्यवसाय बढ़ेगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.”
उन्होंने केंद्र Government के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह निर्णय देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा. नवरात्रि के पावन अवसर पर GST स्लैब में यह बड़ा बदलाव आम जनता के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. India की मौजूदा टैक्स संरचना विश्व की सर्वश्रेष्ठ व्यवस्थाओं में से एक है. यह कदम न केवल हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा, बल्कि उन देशों द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ से भी India को राहत मिलेगी.
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को हमेशा कुछ न कुछ कहना होता है, लेकिन Government के इस कदम से आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ होगा.
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महाराजा अग्रसेन के सामाजिक समरसता और व्यापारिक एकता के सिद्धांतों को याद किया. इस अवसर पर अग्रवाल समाज ने भी Government के प्रति आभार व्यक्त किया.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
Teeth Care Tips- पीलें दांतों की वजह से होना पड़ता हैं शर्मिंदा, सफेद बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये घरेलू नुस्खें
Health Tips- इन लोगो को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए अश्वगंधा, जानिए इसकी वजह
Health Tips- अगर आप लंबे समय तक पानी नहीं पीते हैं, तो स्वास्थ्य पर होते हैं ये बुरे असर
'भारत के घमंड तोड़ देना…दिखा देना किस मिट्टी..', एशिया कप फाइनल से पहले शोएब अख्तर ने उगला जहर, मैच नहीं युद्ध बना दिया
स्पीड-लवर्स के लिए खुशखबरी! Skoda Octavia RS का नया मॉडल होने वाला है लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर