अगली ख़बर
Newszop

महाराष्ट्र: नगर परिषद चुनावों की तैयारी तेज, मंत्री रक्षा खडसे को मिली नंदुरबार जिले की जिम्मेदारी

Send Push

नंदुरबार, 9 नवंबर . Maharashtra के नंदुरबार जिले में आगामी नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों की हलचल तेज हो गई है. रक्षा खडसे ने कहा कि मुझे नंदुरबार जिले के चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

मंत्री रक्षा खडसे ने जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं और संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं. उन्होंने खुद चुनाव की रणनीति को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए और कहा कि यह चुनाव संगठन की जमीनी मजबूती दिखाने का मौका है.

रक्षा खडसे ने कहा, “मुझे नंदुरबार जिले के चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, विजय चौधरी को यहां का चुनाव प्रमुख बनाया गया है. पूर्व सांसद डॉ. हीना गावित और जिला अध्यक्ष पूरी टीम के साथ चुनावी तैयारियों में जुटे हैं. सभी मिलकर इस बार के स्थानीय निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय निकाय ही असली लोकतंत्र की नींव हैं. जनता से सीधा जुड़ाव रखने वाले ये निकाय विकास के पहले पायदान हैं. ऐसे में ईमानदार और समर्पित उम्मीदवारों को मौका मिलना चाहिए ताकि हर वार्ड का विकास सुनिश्चित हो सके.

Maharashtra राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्यभर में नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार चुनाव 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों में कराए जाएंगे.

चुनाव शहरी और अर्ध-शहरी दोनों इलाकों में होंगे, जहां स्थानीय स्तर पर Political मुकाबला बेहद दिलचस्प रहने की संभावना है. इन चुनावों को लेकर सभी दलों में उत्साह और हलचल बढ़ गई है, क्योंकि यही चुनाव राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जनता की नब्ज समझने का सबसे अहम माध्यम माना जाता है.

नंदुरबार जिले में भी Political माहौल गरम है. पार्टी दफ्तरों में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. उम्मीदवारों के चयन से लेकर प्रचार रणनीति तक पर गंभीर मंथन हो रहा है.

वीकेयू/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें