Mumbai , 29 अगस्त . Mumbai के गोरेगांव इलाके में 28 साल की सारीका अमोल राउत ने पति के उत्पीड़न से तंग आकर अपने घर में आत्महत्या कर ली. यह घटना गोरेगांव के एसआरपीएफ कैंप में हुई, जहां सारीका अपने परिवार के साथ रहती थी.
पुलिस ने इस मामले में सारीका के पति, अमोल राउत (34), जो स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (एसआरपीएफ) में कॉन्स्टेबल हैं, उसे नासिक से गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, सारीका लंबे समय से अपने पति अमोल के व्यवहार से परेशान थी. अमोल का कथित तौर पर किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर था, जिसके चलते सारीका मानसिक तनाव और अवसाद में चली गई थी.
बताया जा रहा है कि अमोल द्वारा लगातार उत्पीड़न और भावनात्मक दबाव के कारण सारीका ने यह कठोर कदम उठाया. सारीका अपने घर में फांसी पर लटकी मिली, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया.
सारीका के भाई ने इस मामले में वनराय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की, जिसमें उन्होंने अमोल पर अपनी बहन को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया.
शिकायत के आधार पर वनराय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और अमोल राउत को नासिक से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अमोल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत मामला दर्ज किया है.
सारीका के पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने बताया कि वह एक शांत और सौम्य स्वभाव की महिला थी, जो अपने परिवार के लिए समर्पित थी. पति-पत्नी के बीच चल रहे तनाव की बातें पहले भी सामने आ चुकी थीं, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह इतना गंभीर रूप ले लेगा.
Mumbai पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या अमोल का दूसरी महिला के साथ संबंध था और इसने सारीका को कितना प्रभावित किया. साथ ही, पुलिस सारीका के परिवार और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है ताकि इस दुखद घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
राहुल गांधी की तस्वीर को भाजपा समर्थकों ने बनाया पांवदान
Sagar: खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या, बिजरी गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा, भारी पुलिस बल तैनात
भारतीय अर्थव्यवस्था किस दर से बढ़ेगी, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने दिया यह जवाब
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
The Summer I Turned Pretty: अंतिम तीन एपिसोड का ट्रेलर जारी