Mumbai , 14 अक्टूबर . Rajasthan की मशहूर डांसर गोरी नागोरी का नया गाना ‘काला’ Tuesday को मेकर्स ने रिलीज कर दिया. गाने में गोरी नागोरी मन्नू पहारी के साथ शानदार डांस मूव्स देती नजर आ रही हैं. दर्शकों को दोनों की जुगलबंदी काफी पसंद आ रही है. वे कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
खास बात ये है कि गाने को टी-सीरीज Haryanaवी के बैनर तले रिलीज किया गया है. इसे मशहूर गायक हरजीत दीवाना और गायिका स्वरा वर्मा ने अपनी आवाज दी है, जबकि लिरिक्स प्रह्लाद फगना ने लिखे हैं. म्यूजिक गुलशन कुमार ने तैयार किया है और कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी बंटी ने संभाली है.
गाने की रिलीज की जानकारी मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर साझा की, जहां कैप्शन में लिखा, “सॉन्ग ‘काला’ रिलीज.” गाना सुनने के बाद social media यूजर्स ने फायर इमोजी भेजकर प्यार लुटाया. एक ने लिखा, “मजा आ गया गाना सुनके.”
गोरी नागोरी अपने एनर्जेटिक डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं. Rajasthan के मेड़ता शहर की रहने वाली गोरी का असल में नाम तस्लीमा बानो है. उनके डांस ने उन्हें Rajasthan , Haryana, उत्तर प्रदेश, Madhya Pradesh, पंजाब और दिल्ली जैसे राज्यों में लोकप्रिय बना दिया. गोरी नागोरी को खास पहचान उनके गाने ‘गोरी नाचे’ और ‘नागोरी नाचे’ से मिली, जिसके बाद उनके फैंस उन्हें इसी नाम से पुकारने लगे.
गोरी नागोरी ने कई सारे लाइव स्टेज शो में परफॉर्म किया है. उनके डांस की तुलना अक्सर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी से की जाती है. दोनों ने कई लाइव शो में एक साथ काम भी किया है. गोरी, कोलंबिया की मशहूर डांसर शकीरा को अपनी प्रेरणा मानती हैं, जिसके चलते उन्हें ‘Rajasthan की शकीरा’ भी कहा जाता है.
साल 2022 में गोरी ने कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में भी हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपनी मौजूदगी से दर्शकों का ध्यान खींचा.
गोरी के डांस मूव्स और स्टेज पर उनकी अदाकारी ने उन्हें हर जगह मशहूर किया है. उनके गाने और परफॉर्मेंस Rajasthan ी और हरियाणवी संस्कृति को खूबसूरती से पेश करते हैं.
–
एनएस/वीसी
You may also like
सेफ्टी में लोहालाट निकली Hyundai Tucson — क्रैश टेस्ट में पूरे 5 स्टार, 3 साल पहले मिली थी 0-स्टार रेटिंग
13 साल के छात्र ने ChatGPT से पूछा ऐसा खतरनाक सवाल, तुरंत स्कूल पहुंच गई पुलिस किया गिरफ्तार
Liver Care Guide: कैसे करें लिवर की सुरक्षा और जमा फैट को कम? जानें विशेषज्ञों के आसान टिप्स और डाइट सुझाव
IRCTC Thailand Holiday Packages : अब सस्ते में पूरा होगा थाईलैंड घूमने का सपना, एक क्लिक में जाने टूर पैकेज की कीमत, सुविधाएं और बुकिंग प्रोसेस
साबुन से मुंह धोते ही चमक उठा चेहरे का काला रंग, यूजर्स ने किया जमकर मजाक, वीडियो वायरल