दिल्ली, 16 मई . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि इंडिया ब्लॉक बिखर रहा है. उनके इस बयान पर भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कटाक्ष किया. कांग्रेस की हार का इतिहास याद दिलाते हुए कहा कि उन्हें बहुत देर से गठबंधन की सच्चाई समझ आई.
राजीव चंद्रशेखर ने से बात करते हुए कहा, “भारत की जनता बहुत पहले यह निर्णय ले चुकी है. जनता ने 2019 में निर्णय लिया, 2024 में निर्णय लिया. कांग्रेस के कुछ नेता भी अब इसे स्वीकार कर रहे हैं.”
भाजपा नेता ने आगे कहा, “कोई भी राजनीतिक गठबंधन जिसका आधार अवसरवादिता है, भ्रष्टाचार है, जो वंशवाद को बढ़ावा देती है, और जो सिर्फ प्रधानमंत्री के विरोध के नाम पर बनी है, क्या उसे कभी भी भारत के लोगों का समर्थन मिल पाएगा? भारत की जनता ने भाजपा और नरेंद्र मोदी को एक भरोसेमंद ताकत के रूप में स्वीकार किया है. भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश के मूल्यों में विश्वास करती है और राजनीति को लोगों के जीवन को विकसित करने का जरिया मानती है. प्रधानमंत्री देश के विकास के लिए सातों दिन और चौबीस घंटे काम करते हैं. देश को समृद्ध बनाना, ताकतवर बनाना, उनकी राजनीति का आदर्श है. यही वजह है भाजपा और नरेंद्र मोदी को लगातार जनता का समर्थन मिल रहा है.”
इंडिया ब्लॉक अपने भ्रष्टाचार को छुपाने और नरेंद्र मोदी का विरोध करने के नाम पर बना गठबंधन है. ऐसे गठबंधन को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.
पूर्व केंद्रीय गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को कहा था, “इंडिया ब्लॉक का भविष्य उज्जवल नहीं है, मुझे नहीं लगता कि गठबंधन में शामिल दल और नेता एकजुट हैं. यह एक कमजोर गठबंधन लगता है. अगर यह बरकरार रहा तो मुझे बेहद खुशी होगी. मौजूदा समय में देश में बीजेपी से सशक्त कोई दूसरा राजनीतिक दल नहीं है.”
चिदंबरम के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है. भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आईएनएस से बात करते हुए कहा, “पी चिदंबरम ने कांग्रेस पार्टी को आईना दिखाया है. इंडिया ब्लॉक बिना किसी मिशन, नीति और नेता का गठबंधन है. गठबंधन के सभी दल अपने भ्रष्टाचार को छुपाने और मोदी विरोध के नाम पर एक साथ हैं, लेकिन इनमें एकजुटता नहीं है. दिल्ली में आप और कांग्रेस साथ हैं, पंजाब में अलग, बंगाल में तृणमूल और कांग्रेस अलग हैं और दिल्ली में एक साथ. ऐसे गठबंधन का भविष्य अंधकारमय है.”
—
पंकज/केआर
You may also like
लारा दत्ता: मिस यूनिवर्स से बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री तक का सफर
17 मई को इन 4 राशियों के जीवन से दूर होगा धन का संकट, कारोबार में होगी अचानक बढ़ोतरी
Chelsea Triumphs Over Manchester United with a Narrow 1-0 Victory
Aaj Ka Panchang, 17 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
कियारा आडवाणी ने MET गाला 2025 में अपने बेबी बंप के साथ मचाई धूम