Lucknow, 14 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में Monday देर शाम को शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद पर हमला हुआ है. पत्थर से गाड़ी का शीशा टूट गया. इस घटना से नाराज वो अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची ठाकुरगंज थाना की Police ने छह लोगों को नामजद और 20 से अधिक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया. इसके बाद मौलाना ने धरना समाप्त किया.
कर्बला अब्बास बाग के केयरटेकर सैयद सारिम ने ठाकुरगंज थाना में तहरीर दी. उन्होंने बताया कि मौलाना कल्बे जवाद नकवी कर्बला अब्बास बाग के प्रशासक होने के नाते वो अवैध निर्माण की जानकारी मिलने पर शाम को कर्बला का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान उनके ऊपर हमला हुआ. Police के सामने एक पक्ष के लोगों ने ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया, जिससे कार का शीशा टूट गया.
मौलाना के साथ अभद्रता और मारपीट की कोशिश भी की गई. इससे नाराज होकर मौलाना जवाद ने कर्बला परिसर में धरना शुरू कर अवैध कब्जों को खाली करवाने और हमले के आरोपिताें के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी. इस दौरान मौलाना ने Police पर आरोपितों संग मिलीभगत का आरोप लगाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची Police ने केयरटेकर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसके बाद मौलाना ने धरना समाप्त किया. करीब पांच घंटे तक धरना चला था.
You may also like
उत्तराखंड : परीक्षा गड़बड़ी पर सीएम धामी सख्त, कहा- 'साजिश रचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई'
AUS vs IND 2025: 'मैं बस यही चाहता हूं कि रोहित और विराट भाई अपना जादू दिखाएं' – शुभमन गिल
गूगल का गीगावाट स्तर का डेटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर हमारे 'विकसित भारत' विजन के अनुरूप : पीएम मोदी
दिल्ली: 50 लाख रुपए की निवेश धोखाधड़ी का भंडाफोड़, चीनी नेटवर्क से जुड़ा आरोपी गिरफ्तार
रातों-रात नहीं आता हार्ट अटैक! स्मोकिंग और कोलेस्ट्रॉल` के अलावा, ये छोटी चीज़ें भी बढ़ा देती हैं खतरा