जयपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran News). स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपए के इनामी फर्जी चयनित वरिष्ठ अध्यापक अरुण कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया कि आरोपी ने परीक्षा पास करने के लिए अपनी जगह डमी उम्मीदवार बिठाकर नौकरी हासिल की थी और लंबे समय से एसओजी की पकड़ से फरार था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसओजी वीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अरुण कुमार मीणा (26) निवासी टोंक है. वह 24 दिसंबर 2022 और 29 जनवरी 2023 को आयोजित परीक्षाओं में शामिल हुआ था. दोनों ही परीक्षा केंद्र टोंक में थे और आरोप है कि उसने खुद उपस्थित होने के बजाय डमी कैंडिडेट को परीक्षा दिलवाई थी.
एसओजी की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी वरिष्ठ अध्यापक द्वितीय श्रेणी प्रतियोगी परीक्षा 2022 में फर्जी तरीके से चयनित हुआ था. इसी कारण उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उस पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और परीक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज हैं. अब पुलिस डमी परीक्षार्थियों और अन्य आरोपितों की भूमिका की भी जांच कर रही है.
You may also like
देश में मौसम के दो रंग: दिल्ली में गुलाबी ठंड की दस्तक, तो इन 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी!
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की` दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
सुनील शेट्टी ने पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, बोले — “मेरी और नातिन की फोटो का गलत इस्तेमाल बंद हो”
VIDEO: 'अभी इसने लिया था मेरे को आड़े में', WI प्लेयर्स की रनिंग देखकर घबराए यशस्वी जायसवाल
दोस्त का बर्थडे है? खाली 'Happy Birthday' मत लिखिए, इन प्यार भरे मैसेज से जीत लीजिए उसका दिल!