Mumbai , 16 अक्टूबर . ‘का देखला अईसे हंस के’ और ‘रो देबा ऐ रामजी’ जैसे सफल गाने दे चुके मशहूर गायक चांद जी का नया गाना ‘गुलाब’ Thursday को रिलीज हो गया है.
इस गाने को आईवीवाई भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जो रिलीज के साथ ही social media और यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. प्रशंसक इसे पार्टी एंथम बता रहे हैं और इसकी मस्ती भरी धुनों व शानदार वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर गाने की रिलीज की घोषणा करते हुए लिखा, “चांद जी की मखमली आवाज में प्यार का नया रंग, खुशी तिवारी और सैमम भट्टाचार्या के साथ. अब सुनें गाना ‘गुलाब’ को आईवीआई मूवी के यूट्यूब चैनल पर.”
इस गाने में खुशी तिवारी और सैमम भट्टाचार्या की जोड़ी डांस करती नजर आ रही है, जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रही है.
‘गुलाब’ एक फुल-ऑन एंटरटेनिंग सॉन्ग है, जिसमें चांद जी ने अपनी आवाज दी है. वहीं बोल और कंपोज अजीत मंडल ने किया है. साथ ही एल.के. लक्ष्मीकांत ने संगीत तैयार किया है. गाने का निर्देशन वेंकटेश महेश ने किया है, जबकि संतोष की कोरियोग्राफी ने वीडियो को और आकर्षक बनाया है. एडिटिंग का जिम्मा कृष्णेंदु अधिकारी ने संभाला है, और प्रोडक्शन डीआई जीआई डीएनबी ने किया है. गाने के बोल और संगीत का तालमेल इसे एक परफेक्ट डांस नंबर बनाता है, जो हर उम्र के दर्शकों को पसंद आ रहा है.
चांद जी, जो एक भोजपुरी गायक, संगीतकार और लेखक हैं, जिन्हें इंडस्ट्री में उभरता सितारा माना जाता है. उनकी खासियत है कि वह कुछ नया कंटेंट बनाते हैं. वहीं, सॉन्ग गुलाब भी अपने म्यूजिक से दर्शकों का दिल जीत रहा है.
रिलीज के कुछ ही घंटों में गाने ने यूट्यूब पर कई व्यूज बटोर लिए हैं. social media पर फैंस इसे ‘बेस्ट पार्टी सॉन्ग’ और ‘रिपीट मोड ऑन’ जैसे कमेंट्स के साथ सराह रहे हैं.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
गंगा-जमुनी तहजीब: वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने देव दीपावली के लिए गाय के गोबर से दीपक बनाए
जुबीन गर्ग मौत मामले में नवंबर तक चार्जशीट दाखिल करेगी एसआईटी : सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
Bihar Election 2025: महागठबंधन में वीआईपी को 15 और CPI-ML को 20 सीटें मिलना तय
चुनाव आयोग ने 8 सीटों पर उपचुनावों के लिए ईवीएम और वीवीपैट का पहला रेंडमाइजेशन पूरा किया
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता भांजी के कमरे में` घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया