Mumbai , 31 अक्टूबर . फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली Actress दिया मिर्जा ने Friday को पति, फैमिली और दोस्तों संग तस्वीर पोस्ट की.
दिया ने इंस्टाग्राम पर पति संग तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अपने प्यारे लोगों को करीब रखना और उन सबको भी, जो हमें अपने दिल के करीब रखते हैं. इस साल, हमारे आस-पास ऐसे लोग थे, जिन्होंने हमारे साथ समय बिताना चुना, और हमारे लिए यही सबसे बड़ी खुशी की बात है. कितना सौभाग्य है हमारा कि हम एक-दूसरे की जिंदगी में रोशनी भर पा रहे हैं. जो लोग हमारे साथ नहीं आ पाए, उनकी बहुत याद आई मुझे. वे इन तस्वीरों में नहीं हैं और मुझे इस बात की खुशी है कि हम अपनी मस्ती में खोए हुए थे.”
Actress का यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वे कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
दीया मिर्जा ने ‘रहना है तेरे दिल में’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘परिणीता’, ‘दस’, ‘संजू’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, और ‘सलाम Mumbai ’ जैसी सफल फिल्मों में भी काम किया. दीया कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं और हाल ही में ‘नादानियां’ में नजर आई थीं, जिसमें वे इब्राहिम अली खान की मां के किरदार में नजर आई थीं.
सुहाना गौतम द्वारा निर्देशित फिल्म को धर्मा एंटरटेनमेंट के तहत करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने नेटफ्लिक्स में रिलीज किया गया था. यह फिल्म प्यार के कॉन्सेप्ट को एक नए मोड़ के साथ पेश करती है. इसमें इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर के साथ Actress महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज भी अहम भूमिकाओं में थे. हालांकि, फिल्म दर्शकों के बीच खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.
इससे पहले Actress साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म काफिर में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों से अच्छी सराहना मिली थी.
–
एनएस/एएस
You may also like
 - फ्लॉप बाबर आजम भी बना रहे वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को पछाड़ा, टॉप पर पहुंचे
 - विशेष : नारीवाद पर खुलकर बोलने वाली लेखिका प्रभा खेतान, जब खुद की आत्मकथा से साहित्य जगत को चौंकाया
 - SSCˈ EXAM में पूछा कौन सी चीज है जिसको लड़कियां खाती भी है और पहनती भी है﹒
 - कैलाश मानसरोवर रूट और आदि कैलाश मार्ग पर छियालेख में होने वाली घटनाओं पर लगेगी रोक, BRO बनाएगा टनल
 - पीएम मोदी की दृष्टि और सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बना देश का गौरव: जयवीर सिंह




